पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) ने शुक्रवार को कहा कि हमलोगों ने बिहार में कई अच्छे काम किये हैं, जिसकी चर्चा नहीं हो पाती है. उन्होंने कहा कि कई अच्छे भवनों का निर्माण कराया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में कहीं भी पशुओं का कोई विश्वविद्यालय नहीं था. पशुओं के नाम पर हमलोगों ने बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बिहार में बनाया है, अब कई जगहों पर इस पर काम होने लगा है.
ये भी पढ़ें : CM नीतीश की सात निश्चय योजना की मिल रही शिकायतें, जनता दरबार में सड़क, गली, नाली के आए कई मामले
मुख्यमंत्री शुक्रवार को पशु विज्ञान विश्वविद्यालय परिसर में 889.26 करोड़ रुपए की बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के नये भवनों का शिलान्यास (foundation stone of veterinary university in patna) किया और आधारशिला रखी. इस अवसर पर दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अनेक जगहों पर कई इंस्टीट्यूशन का निर्माण कराया गया. पटना में एक पशु चिकित्सा महाविद्यालय पहले से था, इसके अलावा किशनगंज में डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम साहब के नाम पर एक कृषि महाविद्यालय बनाया गया, जिसमें फिशरीज कॉलेज और वेटनरी कॉलेज भी बनाया गया है. यह सब बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के अधीन है.