बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मनोज झा और जेपी यादव ने राम जेठमलानी को दी श्रद्धांजलि, कहा- देश ने खोया दिग्गज वकील

मशहूर वकील और आरजेडी के राज्यसभा सांसद राम जेठमलानी का निधन 95 वर्ष की उम्र हुआ है. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. राम जेठमलानी का पार्थिव शरीर 2 अकबर रोड स्थित उनके आवास पर रखा गया है.

मनोज झा और जेपी यादव

By

Published : Sep 8, 2019, 3:16 PM IST

नई दिल्ली/पटना: आरजेडी प्रवक्ता मनोज झा और पूर्व केंद्रीय मंत्री जेपी यादव राम जेठमलानी के अंतिम दर्शन करने दिल्ली स्थित उनके घर पहुंचे. यहां उन्होंने राम जेठमलानी को श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक प्रकट किया. इस दौरान मनोज झा ने कहा कि देश को कभी अब दूसरा राम जेठमलानी नहीं मिल सकता है.

आरजेडी प्रवक्ता मनोज झा और पूर्व केंद्रीय मंत्री जेपी यादव

'देश ने खोया दिग्गज वकील'
आरजेडी प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि आरजेडी ने सिर्फ एक नेता को खोया है. लेकिन, देश ने एक दिग्गज वकील को खोया है. वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री जेपी यादव ने भी कहा कि राम जेठमलानी का निधन हो जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है. उनके जैसा वक्ता कोई नहीं है.

95 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
बता दें कि मशहूर वकील और आरजेडी के राज्यसभा सांसद राम जेठमलानी का निधन 95 वर्ष की उम्र हुआ है. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. राम जेठमलानी का पार्थिव शरीर 2 अकबर रोड स्थित उनके आवास पर रखा गया है. जहां, गृह मंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू सहित कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details