पटना : राज्य की पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा को जमानत मिल गयी है. उनके द्वारा दायर की गयी याचिका पर सुनवाई करते हुए पटना हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी. जस्टिस दिनेश कुमार सिंह ने यह फैसला सुनाया.
बड़ी खबर : हाईकोर्ट से पूर्व मंत्री मंजू वर्मा को मिली जमानत
पटना हाईकोर्ट से मंजू वर्मा को जमानत मिल गयी है. 20 नवंबर 2018 से मंजू वर्मा जेल में बंद हैं.
50 कारतूसों की हुई थी बरामदगी
बता दें कि, सीबीआई ने मुजफ्फरपुर के चर्चित शेल्टर होम मामले में मंजू वर्मा के घर पर छापा मारा था. जहां से 50 कारतूस बरामद किये जाने का आरोप लगाया गया. इसके बाद मंजू वर्मा की गिरफ्तारी हुई. मामले की जांच खत्म हो चुकी है और चार्जशीट भी दायर कर दिया गया हैं.
20 नवंबर 2018 से मंजू वर्मा जेल में हैं बंद
हाईकोर्ट ने इन परिस्तिथियों को देखते हुए व महिला होने का लाभ देते हुए मंजू वर्मा को जमानत दे दी. बता दें कि 20 नवंबर 2018 से मंजू वर्मा जेल में बंद हैं. उनकी तबीयत भी खराब है. कई बार वह जेल से इलाज कराने अस्पताल भी पहुंची हैं.