पटना: बिहार में एनडीए के सहयोगी दल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा अब बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. चुनाव की तैयारी को लेकर मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी बंगाल जाएंगे. वहां पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव लड़ने को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. चर्चा होगी कि पार्टी कितने सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. कितने सीटों पर पार्टी को सफलता मिल सकती है. इन सभी बिंदुओं पर पार्टी नेताओं से मुलाकात करेंगे और 17 फरवरी को पार्टी घोषणा करेगी कि बंगाल में हम कितने सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.
ये भी पढ़ें- 'फुल इज्जत' के चक्कर में फूटा तेजप्रताप का गुस्सा, 'अंकल' को ही सुना दी थी खरीखोटी
सीटों पर होगा विचार विमर्श
चुनाव लड़ने की तैयारी को लेकर पार्टी प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है कि हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी मंगलवार को पश्चिम बंगाल जाएंगे. वहां पर पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी नेताओं के साथ बैठक होगी. पार्टी किन-किन सीटों पर चुनाव लड़ेगी उन सीटों पर विचार विमर्श किया जाएगा. 17 फरवरी को पार्टी वहां पर प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पार्टी के विचार को मीडिया के सामने रखा जाएगा.
दानिश रिजवान, प्रवक्ता, हम जनाधार बढ़ाने की रणनीति
पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि बंगाल में भी एनडीए गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने की रणनीति पर बातचीत चल रही है. यदि सहमति बन गई तो हम एनडीए के साथ ही मिलकर वहां पर चुनाव लड़ेंगे. दानिश रिजवान ने कहा है कि खासकर दलित आदिवासी बहुल क्षेत्रों में पार्टी अपना जनाधार बढ़ाने को लेकर उन इलाके के सीटों पर ही ज्यादातर अपना उम्मीदवार उतारेगी.
हम आपको बता दें कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा बिहार में एनडीए के साथ मिलकर 7 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. जिसमें से पार्टी को 4 सीटों पर सफलता मिली है. अब पार्टी के विस्तार को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जीता राम मांझी दूसरे राज्यों में भी चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे हुए हैं.