पटना:कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राज्य के सभी अस्पतालों में कोरोना वायरस को लेकर पूरी तरह सतर्कता बरती जा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केंद्र सरकार के संपर्क में है. केंद्र से कोरोना वायरस को लेकर जितनी भी गाइडलाइन जारी की जा रही हैं. राज्य सरकार उसे फॉलो कर रही है.
बीजेपी नेता मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार के जितने भी सदर अस्पताल है, उसमें जांच की सुविधा उपलब्ध है. साथ ही सभी सदर अस्पताल में 10 से 20 बेड का आइसोलेटेड वार्ड भी बनाया गया है. संदिग्ध मरीजों का राज्य के सभी अस्पतालों में सैंपल लिया जा रहा है. मंगल पांडेय ने साफ-साफ कहा कि राज्य सरकार को जितनी सतर्कता और जागरूकता करनी चाहिए, उसमें कहीं कमी नहीं है. बिहार के लगभग सभी जिलों के अस्पतालों में इसकी तैयारी हमने कर ली है.
यह भी पढ़ें-मांझी ने बैठक कर RJD पर साधा निशाना, लालू से मिलकर लेंगे बड़ा फैसला