पटना : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने परिवार नियोजन पर बड़ी ही सूक्ष्मता से अध्ययन किया है. यह देखा गया कि बिहार में अगर महिलाएं जहां शिक्षित है, वहां फर्टिलिटी रेट कम है. इसको लेकर महिलाओं को शिक्षित बनाने के लिए सरकार द्वारा कई स्कीम चलाए जा रहे हैं. इंटर पास करने वाली अविवाहित लड़कियों को 25000 रुपये और ग्रेजुएट करने वाली शादीशुदा और अविवाहित लड़कियों को 50000 रुपये दिए जा रहे है. बिहार में इंटर पास लड़कियों की टोटल फर्टिलिटी रेट 1.7 है. जबकि देश का 1.8 है. ग्रेजुएट पास लड़कियों का टोटल फर्टिलिटी रेट बिहार में 1.6 है. जबकि देश का यह 1.7 है.
इसे भी पढ़ें : बिहार के 12 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी, वज्रपात के साथ बारिश की संभावना
मंगल पांडे ने कहा कि इसीलिए महिलाएं अधिक से अधिक शिक्षित हो इसके लिए प्रदेश के सभी पंचायतों में उच्च विद्यालय खोला जा रहा है. यूपी मॉडल के सवाल पर कहा कि प्रदेश में सरकार द्वारा जो सामाजिक क्षेत्र में परिवार नियोजन को लेकर जागरूकता के प्रयास किए जा रहे हैं. राज्य में महिलाओं का साक्षरता दर 54 फीसदी के आसपास है. इसे बढ़ाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है.
राजधानी पटना में विश्व जनसंख्या दिवसको लेकर परिवार नियोजन (Family Planning) के विषय पर कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Mangal Pandey) शामिल हुए. जिसमें इस बात की चर्चा की गई थी आजादी के 70 वर्षों में बिहार में पॉपुलेशन में कितनी बढ़ोतरी आई है. इस वजह से किन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. बीते 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस था. जिसे लेकर राज्य में एक सप्ताह तक जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. कार्यक्रम में परिवार नियोजन के विषय पर चर्चा की गई.