बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में नियंत्रण में है कोरोना संक्रमण, 300 क्रेंद्रों पर टीकाकरण जारी: मंगल पांडे

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार में कोरोना नियंत्रण में है. अब तक दो करोड़ से ज्यादा लोगों का कोरोना जांच हो चुका है. बिहार में रिकवरी रेट 98% है.

Mangal Pandey
Mangal Pandey

By

Published : Jan 20, 2021, 4:49 PM IST

Updated : Jan 20, 2021, 6:38 PM IST

नई दिल्ली: बिहार में भले ही कोरोनासंक्रमण धीरे-धीरे नियंत्रण में आ रहा हो, लेकिन एक हकीकत यह भी है कि राज्य में इससे अब तक 1400 से अधिक लोगों की जानें जा चुकी हैं. खतरा टला नहीं है, इसलिए सावधानी बेदह जरूरी है. कोरोना संक्रमण और टीकाकरण के दौरान किए कार्यों को लेकर ईटीवी भारत संवाददाता ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से बात की.

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार में कोरोना नियंत्रण में है. अब तक दो करोड़ से ज्यादा लोगों का कोरोना जांच हो चुका है. बिहार में रिकवरी रेट 98% है. वहीं, इस खतरनाक वायरस से 1400 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर में बर्बाद हो गईं कोरोना वैक्सीन की 14 खुराक

बिहार में टीकाकरण अभियान ठीक से चल रहा है. पहले दिन 60% और दूसरे दिन 50% टीकाकरण हुआ. पहले 2 दिनों में 33000 से ज्यादा लोगों ने टीका लेने का काम किया है. भाड़ी संख्या में लोग टीका लगवा रहे हैं. टीका को लेकर कई तरह का अफवाह उड़ रहा था. लेकिन ऐसा देखने को कुछ नहीं मिल रहा है. लोगों में टीका को लेकर बहुत उत्साह है. लोगों का बेहतर इलाज भी चल रहा है. अस्पतालों में सभी तरह की व्यवस्थाएं हैं. बिहार में आबादी ज्यादा है. 12 करोड़ से ज्यादा लोग हैं. आने वाले समय में टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ेगी, टीका का कोटा भी बढ़ेगा. अभी करीब 300 टीका केंद्र है. मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार सरकार

मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार सरकार

पढ़ें:कोरोना महामारी के बावजूद प्रकाश पर्व में पहुंच रहे श्रद्धालु, गौरव की बात: CM

बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि सफल टीकाकरण अभियान के लिए जितने भी आधारभूत आवश्यकताएं हैं. उसकी तैयारी हम लोगों ने कर ली है. 10600 से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मियों को हम लोगों ने प्रशिक्षित किया है. कोल्ड चैन मेंटेन करने के लिए जो इक्विपमेंट्स चाहिए. वह सब हमारे पास हैं. जितने टीका की जरूरत होगी. वह भी हम लोगों को मिल जाएगा. भारत सरकार की गाइडलाइंस का पालन करते हुए हम लोग बेहतर तरीके से काम कर रहे हैं.

Last Updated : Jan 20, 2021, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details