पटना:राजधानीके नए एलिवेटेड दीघा-एम्स पुल (Digha AIIMS Bridge) के पिलर पर रविवार सुबह अचानक एक युवक किसी तरह चढ़ कर (Climb on Bridge Pillar) बैठ गया है. युवक को पुल के खंभे के ऊपर देख आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई और देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद लोगों ने पटना पुलिसको इसकी सूचना दी.
ये भी पढ़ें : Patna Crime News: नशा करने से मना किया तो मार दी गोली, PMCH रेफर
काफी मशक्कत के बाद युवक को उतारा गया
तीन-चार घंटे तक युवक पुल के पिलर पर बैठा रहा. लोगों की सूचना पर हकरत में आयी पटना पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद वहां दमकल की गाड़ी को बुलाया गया. स्थानीय लोग लगातार युवक से नीचे उतरने की अपील करते रहे. हालांकि पुलिस और दमकल कर्मी की मदद से काफी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा गया.
दीघा- एम्स पुल की पिलर पर चढ़ा युवक इसे भी पढ़ें : Corona Vaccination: पटना में ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन साथ वैक्सीनेशन की सुविधा शुरू, खुश दिखे राजधानीवासी
'युवक की दिमागी हालत ठीक नहीं'
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक की दिमागी हालत ठीक नहीं रहती है. फिलहाल पुलिस युवक के नाम पते की खोजबीन में जुटी हुई है.