पटना: एक तरफ जहां सरकार ने कोरोना को लेकर पूरे देश मे लॉकडाउन लगा रखा है. वहीं, दूसरी तरफ अपराधियों का भी हौसला बढ़ने लगा है. पटना जिले के पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बिहटा थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान सदिसोपुर गांव से एक युवक को एक मासकेट मिनी राइफल और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
लॉकडाउन में बढ़े अपराधियों के हौसले, मिनी रायफल के साथ युवक गिरफ्तार
पटना जिले के बिहटा पुलिस ने सदिसोपुर गांव में वाहन जांच के दौरान एक युवक को मिनी रायफल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
युवक से पूछताछ में मालूम चला कि वह एक बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था. आरोपी की पहचान थानाक्षेत्र के शुभाव टोला निवासी ललन कुमार उर्फ मनु के रूप के हुई है. पुलिस ने फिलहाल आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
थानाध्याक्ष ने दी जानकारी
बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि लॉकडाउन को लेकर सदिसोपुर स्टेशन के पास पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी सदिसोपुर की तरफ से आ रहे बाइक सवार को पुलिस ने रोककर जांच किया. उन्होंने कहा कि जांच के दौरान युवक के पास मासकेट रायफल और एक जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया. फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है.