पटनाः भाषा, मखान की मिठास, इतिहास हर प्रकार से मिथिलांचल खास है. धीरे-धीरे यहां की भाषा फिल्मी जगत में ख्याति प्राप्त कर रही है. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2023 में जब मैथिली फिल्म समानांतर को बेस्ट सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का अवार्ड मिला तो मिथिलावासी का सीना गर्व से ऊंचा हो गया. इससे पहले भी मैथिली फिल्म मिथिला मखान को भी राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था. मिथिला मखान का निर्देशन नितिन चंद्रा ने किया था. यह फिल्म काफी नाम कमाया.
69th National Film Awards: एक बार फिर मैथिली फिल्म का बजा डंका, समानांतर को बेस्ट फीचर व पंकज त्रिपाठी को बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर का अवार्ड
बिहार के पंकज त्रिपाठी और नीरज मिश्रा को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सम्मानित किया गया. नीरज मिश्रा को मैथिली फिल्म समानांतर और पंकज त्रिपाठी को मिमी के लिए बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर का अवार्ड मिला है. 'मिथिला मखान' के बाद समानांतर दूसरी फिल्म है, जिसे मैथिली फिल्म के रूप में अवार्ड मिला है. पढ़ें पूरी खबर...
Published : Oct 18, 2023, 4:41 PM IST
|Updated : Oct 18, 2023, 6:36 PM IST
फिल्म समानांतर को अवार्डः एक बार फिर मैथिली फिल्म समानांतर (The Parallel) को बेस्ट फीचर फिल्म का अवार्ड मिला है. दिल्ली में आयोजित 69वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में इसके निर्देशक नीरज मिश्रा को यह पुरस्कार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी. नीरज मिश्रा सहरसा के रहने वाल हैं, जिन्होंने 2018 में सुपरहिट होने वाली फिल्म बागी-2 को लिखा था. एक बार फिर समानांतर की कामयाबी से नीरज मिश्रा फिल्मी जगत में पहचान बना लिए हैं.
पंकज त्रिपाठी ने फिर रचा इतिहासः बिहार के नीरज मिश्रा के साथ-साथ बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी को भी बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर का अवार्ड मिला है. पंकज त्रिपाठी मुख्य रूप से गोपालगंज के रहने वाले हैं. पंकज त्रिपाठी ने 2021 में रिलीज हुई फिल्म मिमी में शानदार अभिनय किया था. इस फिल्म में कृति सेनन मुख्य भूमिका में थी. पंकज त्रिपाठी सेकेंड लीड रोल में थे. पंकज त्रिपाठी को एक बार फिर अवार्ड मिलने से बिहार के लोगों में खुशी का माहौल है. पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'मैं अटल हूं' बहुत जल्द ही रिलीज होने वाली है.
समानांतर फिल्म में क्या हैः नीरज मिश्रा के अनुसार जब पूरा विश्व कोरोना की त्रासदी से जूझ रहा था, उस समय इस फिल्म का बीज पड़ा था. इस फिल्म में जीवन और कर्म के बीच सामान्य दर्शन को बताया गया है. इस फिल्म में जीवन के 4 कठिनाईयों को संकलन किया गया जो काफी डरावनी है. इसमें अनुराग ठाकुर, प्रियांशु राजगुरु, कुंदन कुमार वर्मा और शाश्वत आनंद ने एक्टिंग की है. बिहार दिवस के मौके पर पटना में इसी रिलीज किया गया था.