पटना: शिक्षा विभाग ने अल्पसंख्यक और मदरसा के साथ संस्कृत विद्यालय में कार्यरत शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों के वेतन के लिए राशि जारी कर दी है. इससे मदरसा और अल्पसंख्यक शिक्षकों को ईद से पहले वेतन मिलने की उम्मीद बढ़ गई है.
शिक्षा विभाग की और से जारी अधिसूचना के मुताबिक अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालयों में काम कर रहे शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों की वेतन के लिए सरकार ने 33 करोड़ की राशि तत्काल जारी की है. हालांकि वर्ष 2021-22 के लिए अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालयों को 100 करोड़ रुपए की धनराशि का प्रावधान किया गया है.
पटना: कोरोना ड्यूटी में तैनात 28 शिक्षकों की मौत, शिक्षा विभाग ने जारी की रिपोर्ट