बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PM नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता सिर्फ पार्टी विस्तार : मदन मोहन झा

डॉ. मदन मोहन झा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जनता को देश के सीमावर्ती इलाकों की हकीकत अवगत कराने की अपील की है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान सरकार की विदेश नीति पूरी तरह फेल है.

पटना
पटना

By

Published : Jun 17, 2020, 8:14 PM IST

पटना:इंडो-चाइना बॉर्डर पर खूनी संघर्ष में भारत के 20 जवान शहीद होने के बाद विपक्षी दल केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर हैं. इसी क्रम में बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि पिछले 50-55 साल बाद भारत-चाइना सीमा पर इस तरह की घटना हुई है.

डॉ. मदन मोहन झा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जनता को देश के सीमावर्ती इलाकों की हकीकत अवगत कराने की अपील की है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान सरकार की विदेश नीति पूरी तरह फेल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी की प्राथमिकता देश नहीं उन्हें सिर्फ राजनीति से मतलब है.

मदन मोहन झा.

'विदेश नीति पर पूरी तरह असफल मोदी सरकार'
पाकिस्तान के बाद चाइना से संबंध खराब होने पर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. मदन मोहन झा ने कहा कि देश के विकास और सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार के पास कोई नीति नहीं है, केंद्र सरकार का ध्यान सिर्फ पार्टी विस्तार और राजनीति पर है. साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी सरकार विदेश नीति पर पूरी तरह से असफल रही है. वहीं उन्होंने शहीद जवानों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details