नई दिल्ली/पटना: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है. इसी बीच राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और राष्ट्रीय महासचिव माधव आनंद ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिये उपेंद्र कुशवाहा को सीएम पद का उम्मीदवार बनाना चाहिए.
माधव आनंद ने कहा कि आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा बड़े जनाधार वाले नेता हैं. वो विपक्ष के नेता रह चुके हैं. केंद्र सरकार में भी उपेंद्र कुशवाहा मंत्री रह चुके हैं. उनके पास नीतीश कुमार के साथ काम करने का अनुभव भी है. वो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं. ऐसे में अगर बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उन्हें महागठबंधन का मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाया जाए तो बिहार की जनता भी उन्हें स्वीकार करेगी.