बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RLSP की मांग- उपेंद्र कुशवाहा को घोषित किया जाए महागठबंधन से CM पद का उम्मीदवार

माधव आनंद ने कहा कि आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा बड़े जनाधार वाले नेता हैं, वो विपक्ष के नेता रह चुके हैं, उनके पास नीतीश कुमार के साथ काम करने का अनुभव भी है. ऐसे में अगर उन्हें महागठबंधन का मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाया जाए तो बिहार की जनता भी उन्हें स्वीकार करेगी.

माधव आनंद

By

Published : Sep 11, 2019, 2:12 PM IST

नई दिल्ली/पटना: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है. इसी बीच राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और राष्ट्रीय महासचिव माधव आनंद ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिये उपेंद्र कुशवाहा को सीएम पद का उम्मीदवार बनाना चाहिए.

माधव आनंद ने कहा कि आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा बड़े जनाधार वाले नेता हैं. वो विपक्ष के नेता रह चुके हैं. केंद्र सरकार में भी उपेंद्र कुशवाहा मंत्री रह चुके हैं. उनके पास नीतीश कुमार के साथ काम करने का अनुभव भी है. वो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं. ऐसे में अगर बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उन्हें महागठबंधन का मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाया जाए तो बिहार की जनता भी उन्हें स्वीकार करेगी.

बयान देते आरएलएसपी के राष्ट्रीय महासचिव माधव आनंद

'उपेंद्र कुशवाहा अच्छे मुख्यमंत्री साबित होंगे'
माधव आनंद ने कहा कि वैसे मुख्यमंत्री उम्मीदवार कौन होगा, इसका फैसला तो महागठबंधन की बैठक में ही होगा. लेकिन अगर उपेंद्र कुशवाहा के नाम पर सहमति बनती है तो महागठबंधन काफी आगे निकल जायेगा. उपेंद्र कुशवाहा अच्छे मुख्यमंत्री साबित होंगे. उनके पास काफी अनुभव भी है.

फाइनल डिसीजन महागठबंधन के हाथ
माधव आनंद ने कहा कि तेजस्वी यादव भी बड़े नेता हैं, वो युवाओं की धड़कन हैं. उनमें भी काफी काबिलियत है. लेकिन फैसला महागठबंधन को करना है. सीएम कैंडिडेट को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details