पटना:लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए 15 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. कमेटी में पार्टी के नए और पुराने सदस्यों को रखा गया है.
15 सदस्यीय कमेटी सभी जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए नामों पर चर्चा करेगी. इसके बाद प्रत्येक जिला से दो नाम का चुनाव किया जाएगा और उसे केंद्रीय कमेटी को सौंपा जाएगा. इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के अनुमोदन से जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी.
कमेटी के सदस्यों को पूर्व मंडल प्रभारी, पूर्व जिला प्रभारी, पूर्व जिला अध्यक्ष, पूर्व जिला प्रधान महासचिव और बिहार विधानसभा प्रत्याशी 2020 से चर्चा कर जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए नाम तय करना है. प्रत्येक जिला से 2 नाम केंद्रीय कार्यालय को 30 जनवरी 2021 तक भेजना है ताकि फरवरी में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति हो सके.
कमेटी में नए और पुराने लोगों को मिली जगह
जिला अध्यक्ष के चुनाव के लिए बनी कमेटी में पार्टी के नए और पुराने लोगों को शामिल किया गया है. बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा को मिली करारी हार के बाद सभी कमेटियों को भंग कर दिया गया था. इसके बाद 15 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी में शामिल उषा विद्यार्थी, रेणु कुशवाहा और भगवान कुशवाहा ने बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान लोजपा की सदस्यता ग्रहण की थी.
कमेटी में इन्हें मिली जगह
- प्रिंस राज, प्रदेश अध्यक्ष और सांसद
- सूरजभान सिंह, पूर्व सांसद
- राजू तिवारी, पूर्व विधायक
- शाहनवाज अहमद कैफी
- अनिल चौधरी, पूर्व विधायक
- राज कुमार सिंह, विधायक मटिहानी
- विनोद कुमार सिंह, पूर्व एमएलसी
- हुलास पांडे, पूर्व एमएलसी
- रेणु कुशवाहा, पूर्व मंत्री
- भगवान सिंह कुशवाहा, पूर्व मंत्री
- उषा विद्यार्थी, पूर्व विधायक
- शंकर झा
- कुमार सुमन उर्फ रंजीत सिंह
- संजय पासवान
- अशरफ अंसारी