पटना: लॉकडाउन का असर वैश्विक रूप से अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है. इस महामारी की मार ने देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी भी तोड़ द है. ऐसे में छोटे-बड़े सभी कारोबारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. राजधानी के व्यवसायियों का कहना है कि उनकी कमाई अब आधी भी नहीं रही.
ईटीवी भारत ने ली ग्राउंड रिपोर्ट
सरकार ने किराना स्टोर, मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप और सब्जी मंडी को इस लॉकडाउन से अलग रखा है. लेकिन इसके इतर जितने कारोबार थे सब चौपट हो गए हैं. एक किराना दुकान में काम करने वाले कर्मचारी ने ईटीवी भीरत को बताया कि जनरल स्टोर होने की वजह से हमारी दुकान खुल पा रही है. इस वजह से हमारे मालिक बिना कटौती के हमे पैसा दे पा रहे हैं. लेकिन हर जगह हालात ऐसे नहीं हैं.