पटना:वैशाली के लोजपा सांसद वीणा देवी ने प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री के नाम पत्र लिखा हैं. उन्होंने मुजफ्फरपुर के पताही में डीआरडीओ द्वारा कोविड-19 केयर अस्पताल चालू कराने की मांग की है. वहीं, सांसद वीणा देवी ने पत्र में लिखा है कि "अगस्त 2020 में पताही हवाई अड्डा परिसर में 500 बेड के कोविड-19 केयर अस्पताल की स्थापना कराई गई थी. कोरोना के पेंशेंट कम होने से उसे हटा लिया गया था."
"डीआरडीओ द्वारा निर्मित कोविड-19 केयर में लोगों की जान बचाई गई थी. संक्रमण कम होने के बाद डॉक्टरों की टीम वापस भी चली गई. दुर्भाग्य से कोरोना की दूसरी लहर भैयावाह रूप लेती जा रही है. मरीजों की संख्या इतनी अधिक हो गई है कि अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे हैं."- वीणा देवी, लोजपा सांसद
कोविड-19 केयर अस्पताल की मांग
उन्होंने कहा कि पताही हवाई अड्डा के पास कोविड-19 केयर अस्पताल चालू हो जाने से बहुत राहत मिलेगी. साथ ही बेड संख्या बढ़ाने की मांग उन्होंने किया है. सांसद वीना देवी ने कहा कि केवल टेंट का स्ट्रक्चर तैयार कर और डॉक्टरों की टीम भेजकर इलाज की व्यवस्था की जा सकती है.