नई दिल्ली:बिहार में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं, लेकिन NDA में सब कुछ ठीक नहीं है. जनता दल यूनाइटेड और लोक जनशक्ति पार्टी के बीच की तनातनी काफी बढ़ गई है. सुलह की गुंजाइश अब नहीं है. सूत्रों के अनुसार बिहार NDA से लोजपा बाहर हो सकती है.
चिराग पासवान लड़ सकते है विधानसभ चुनाव
सूत्रों के मुताबिक 143 सीटों पर लोजपा बिहार विधानसभा चुनाव लड़ सकती है. हर सीट पर जदयू के खिलाफ उम्मीदवार दे सकती है. वहीं केंद्र में वह NDA में बनी रह सकती है. राम विलास पासवान केंद्रीय मंत्री बने रह सकते हैं. आज सूत्रों के हवाले से एक और बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद चिराग पासवान खुद भी विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. दरअसल, वह अब केंद्र नहीं बल्कि बिहार की सियासत करना चाहते हैं. दिल्ली में नहीं पटना में रहना चाहते हैं.