पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के फाइनल फेज में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है. इस चरण में 2.35 करोड़ मतदाताओं ने 1 हजार 204 उम्मीदवारों के लिए वोट किया. इनमें 110 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. मतदान के समय की बात करें तो 4 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से चार बजे तक और अन्य 74 सीटों पर सुबह 7 से 6 बजे तक मतदान हुआ.
Big Breaking : 78 सीटों पर कुल मतदान- 56.12%
पूर्णिया के धमदाहा में एक और बड़ी वारदात, कुख्यात बिट्टू सिंह के भाई बेनी सिंह को मारी गोली, चाची वंदना सिंह ने की मौत की पुष्टि, सरसी के बाल भारती उच्च विद्यालय मतदान केंद्र की घटना, सरसी के बूथ पर वोट डालने जा रहे बेनी सिंह, अज्ञात हमलावरों ने की अंधाधुंध फायरिंग
मधुबनी के बेनीपट्टी निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी नीरज झा का निधन
कटिहार: भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज, फलका थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय पोठिया बूथ संख्या 86 की घटना
पूर्णिया :वोटर और सुरक्षा बल के बीच जमकर झड़प, लाठीचार्ज. वोटर की पिटाई के बाद भड़के लोग, सुरक्षाबलों ने की हवाई फायरिंग. पूर्णिया के धमदाहा विधानासभा निर्वाचन के बूथ नंबर 282 की घटना. असामाजिक तत्व को पकड़ने के लिए गश्त कर रही है पुलिस. निर्वाचन अधिकारी ने खबर की पुष्टि की.
तीसरे चरण के तहत प्रदेश के 15 जिलों के 2.35 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के लिए 33,782 पोलिंग स्टेशन बनाए गए. इनमें से 4,999 पोलिंग स्टेशनों को संवेदनशील घोषित किया गया था. मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे. शनिवार को पश्चिम चंपारण की वाल्मिकीनगर संसदीय सीट पर उपचुनाव भी हुए.
पश्चिम चंपारण Live Update
- 5 बजे तक का कुल मतदान प्रतिशत - 52.28 %
- 3 बजे तक का कुल मतदान प्रतिशत -
- 1 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 35.81%
- 11 बजे तक कुल वोटिंग- 19.14%
- पश्चिम चंपारण में 9 बजे तक कुल वोटिंग- 7.73%
- बेतिया: नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र बूथ संख्या-36 पर ईवीएम खराब, मतदान बाधित
- बगहा: बूथ संख्या 162, 166 पर ईवीएम मशीन खराब, वोटिंग बाधित
- पहले घंटे में पश्चिम चंपारण में कुल 2.7 फीसदी मतदान
- तीसरे चरण के तहत पश्चिम चंपारण की 6 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी.
वाल्मीकिनगर, रामनगर(सुरक्षित), नरकटियागंज, बगहा, लौरिया और सिकटा में मतदान प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है.
पूर्वी चंपारण Live Update
- 5 बजे तक का कुल मतदान प्रतिशत - 55.31 %
- 1 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 33.62%
- 11 बजे तक कुल वोटिंग- 20.16%
- 9 बजे तक कुल वोटिंग- 9.18%
- सुबह 8 बजे तक पूर्वी चंपारण में 2.8 फीसदी मतदान हुआ.
पूर्वी चंपारण की रक्सौल, सुगौली, नरकटिया, मोतिहारी, चिरैया, ढाका विधानसभा में मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है.
सीतामढ़ी Live Update
- 5 बजे तक का कुल मतदान प्रतिशत- 52.27%
- 1 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 31.51%
- 11 बजे तक कुल वोटिंग- 19.71%
- 9 बजे तक कुल वोटिंग- 7.38%
सुबह 8 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 3.1%
जिले की रीगा, बथनाहा(सुरक्षित), परिहार, सुरसंड और बाजपट्टी में मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है.
मधुबनी Live Update
- 5 बजे तक का कुल मतदान प्रतिशत- 54.84%
- 1 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 34.76%
- बेनीपट्टी विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नीरज झा का निधन कोरोना संक्रमित थे नीरज
- 11 बजे तक कुल वोटिंग- 20.20%
- 9 बजे तक कुल वोटिंग- 6.83%
- बिस्फी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 167ख पर ईवीएम खराब, मतदान बाधित
- बिस्फी विधानसभा के गढ़ोल उत्क्रमित मध्य विद्यालय पर ईवीएम खराब
- बूथ संख्या 167 (क) पर ईवीएम मशीन खराब होने के कारण मतदान बाधित
- पहले घंटे मधुबनी में 2.8 प्रतिशत मतदान.
- हरलाखी, बेनीपट्टी, खजौली, बाबूबरही, बिस्फी और लौकहा में कुछ ही देर में मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है.
सुपौल Live Update
- 5 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत-57.90%
- 1 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 35.73%
- 11 बजे तक कुल वोटिंग- 21.06%
- 9 बजे तक कुल वोटिंग- 10.11%
सुपौल में 8 बजे तक कुल 3.8 प्रतिशत वोटिंग
निर्मली, पीपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज, छातापुर में वोटिंग प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है.
अररिया Live Update
- 5 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत-50.43%
- 1 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 32.79%
- 11 बजे तक कुल वोटिंग- 24.87%
- 9 बजे तक कुल वोटिंग- 10.67%
- अररिया में सुबह 8 बजे तक कुल 4.1 प्रतिशत मतदान
नरपतगंज, रानीगंज(सुरक्षित), फारबिसगंज, अररिया, जोकिहाट और सिकटी में वोटिंग प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है.