पटना: राजधानी पटना के प्रतिष्ठित पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में शुक्रवार के दिन लाइब्रेरी खोलने को लेकर लाइब्रेरी कमेटी की बैठक हुई. बैठक में कॉलेज की लाइब्रेरी को फिर से खोलने का निर्णय लिया गया. बता दें कि कोरोना संकट के कारण प्रदेश में जब लॉकडाउन लागू किया गया था. तब से लाइब्रेरी बंद पड़ा था. इसके बाद अब लाइब्रेरी खुलने जा रहा है.
PMCH में हुई लाइब्रेरी कमेटी की बैठक, Library खोलने का लिया गया निर्णय
पीएमसीएच के डॉ. विद्यापति चौधरी ने कहा कि निर्णय लिया गया कि कॉलेज की लाइब्रेरी सुबह 9:00 से रात के 9:00 बजे तक के लिए खुले रहेंगे और कोरोना के सभी गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा.
क्या कहते हैं पीएमसीएच के प्राचार्य
पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ. विद्यापति चौधरी ने बताया कि लाइब्रेरी को फिर से खोलने को लेकर कॉलेज की लाइब्रेरी कमेटी की बैठक हुई, जिसमें सभी विभागों के विभागाध्यक्ष शामिल हुए. बैठक में निर्णय लिया गया है कि सभी डिपार्टमेंट में जितने भी जर्नल है. वह सभी विभाग का जर्नल रहना चाहिए. क्योंकि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया जर्नल देखती है. उन्होंने कहा कि दूसरा निर्णय यह लिया गया कि मेडिकल के जितने भी लेटेस्ट बुक हैं, जो पीएमसीएच में अभी नहीं है. उनका लिस्ट मांगा गया है. ताकि किताब खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो और लाइब्रेरी में किताब उपलब्ध कराया जा सके.
प्राचार्य डॉ. विद्यापति चौधरी ने कहा कि तीसरा निर्णय लिया गया कि कॉलेज की लाइब्रेरी सुबह 9:00 से रात के 9:00 बजे तक के लिए खुले रहेंगे और कोरोना के सभी गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी के लिए मांस्क अनिवार्य होगा और गेट पर सभी के हाथों को सैनिटाइज किए जाएंगे. बता दें कि पीएमसीएच के लाइब्रेरी में प्रतिदिन 150 से 200 के करीब मेडिकल के छात्र आकर पढ़ाई करते हैं.