बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी यादव के नेतृत्व में हुई महागठबंधन की बैठक, कांग्रेस और CPI(M) ने कही ये बातें

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर महागठबंधन की बैठक की गई. बैठक में शामिल होने महागठबंधन के सभी पांच दलों के नेता पहुंचे. पढे़ं पूरी खबर...

महागठबंधन की बैठक
महागठबंधन की बैठक

By

Published : Jan 10, 2021, 3:34 PM IST

Updated : Jan 10, 2021, 6:34 PM IST

पटना :महागठबंधन चुनाव के बाद और इस साल की पहली बैठक कर रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बैठक का आयोजन 10 सर्कुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास में किया गया, जहां महागठबंधन के सभी दलों के नेता गोलबंद हुए. बैठक में सरकार को घेरने के लिए आगे की रणनीति तैयार की गई है.

राबड़ी देवी के आवास में महागठबंधन के पांचो घटक दल के नेता एकजुट हुए. सरकार को किन बिंदुओं पर घेरना है, उसपर बैठक में चर्चा की गई. वहीं, बैठक में शामिल हुए सीपीआई माले के राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि 25 जनवरी को किसानों आंदोलन को लेकर महागठबंधन एक बहुत बड़ी मानव श्रंखला बनाने जा रहा है. इसपर भी सभी दल मिलकर चर्चा करेंगे.

पटना से अरविंद राठौर की रिपोर्ट

बनायी जाएगी मजबूत रणनीति : मदन मोहन झा
वहीं, महागठबंधन की बैठक में शामिल होने 10 सर्कुलर रोड पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि नया साल है. हम सभी नेता एक साथ मिल बैठकर आगे की रणनीति बनाएंगे. उन्होंने कहा कि हम लोगों को किन बिंदुओं पर सरकार को घेरना है, इसकी चर्चा होगी.

कुणाल, राज्य सचिव, सीपीआई माले

तेजस्वी की धन्यवाद यात्रा
वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की धन्यवाद यात्रा शुरू होने वाला है, क्या इस धन्यवाद यात्रा में कांग्रेस भी शामिल होगी? इस प्रश्न के जवाब में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि हम लोग सभी महागठबंधन के अंग हैं. दलगत अगर प्रोग्राम होता है, तो अलग-अलग काम होगा. यदी एक साथ कार्यक्रम की बात उठती है, तो हम सभी मिलकर काम करेंगे. यह कोई जरूरी नहीं कि हम लोग एक साथ ही अपना कार्यक्रम करें.

डॉ. मदन मोहन झा, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

वहीं जदयू के बैठक को लेकर मदन मोहन झा ने कहा कि हर पार्टी का अपना इंटरनल बैठक होती है, उनका कार्यक्रम अलग है और हम लोगों का कार्यक्रम अलग है. उनका उद्देश्य कुछ और होगा हमारा उद्देश कुछ और है.

कांग्रेस की टूट पर क्या बोले प्रदेश अध्यक्ष
वहीं, जब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से पार्टी में टूट की आ रही खबरों पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह मजबूत है. कांग्रेस पार्टी के विधायकों की सूची देखें तो 19 जो पार्टी के विधायक हैं, उनमें एक को छोड़कर बाकी सभी 18 विधायक एकजुट है. हालांकि, मदन मोहन झा ने भी माना है कि पार्टी में एक विधायक ऐसा है, जिसका विचार अलग है और वो भले ही टूट सकता है.

राबड़ी आवास पहुंचे महागठबंधन के नेता

बहरहाल, खरमास बाद तेजस्वी की धन्यवाद यात्रा भी शुरू होने वाली है. उसपर भी रणनीति बनाए जाने की उम्मीद की जा रही है. अन्य दल इस यात्रा में शामिल होंगे या नहीं, ये तो बैठक के बाद ही पता चलेगा.

Last Updated : Jan 10, 2021, 6:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details