पटना:भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे बोल्ड और खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक मोनालिसा इन दिनों अपने नए शो 'बेकाबू' की शूटिंग में बिजी चल रही हैं. कुछ समय पहले उन्होंने सेट से बीटीएस तस्वीरें शेयर की जिसमें वो बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर किलर लुक में फोटो सिरीज शेयर की है. पीले कलर के ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ साड़ी में एक्ट्रेस कहर ढा रही हैं. ये फोटोज उनकी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. हर कोई एक्ट्रेस की तारीफ के पुल बांध रहा है.
पढ़ें-Bhojpuri News: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और मोनालिसा ने बाथटब में दिए हॉट पोज, वायरल हुई फोटोज
रील्स में मोनालिसा के जलवे:मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने इंस्टाग्राम हैंडल से फैंस को बांधे रखना अच्छे से जानती हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह साड़ी में 'लवयात्री' फिल्म के 'अख लड़ जावे' रीमिक्स पर थिरकती नजर आ रही हैं. उन्होंने अपनी इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'प्रिटी गर्ल्स' जिसके बाद उनके फैंस ने कमेंट सेक्शन में उन पर प्यार की बौछार कर दी. एक यूजर ने लिखा, 'यू आर भेरी प्रिटी.'
साड़ी में एक्ट्रेस का ग्लैमरस लुक: मोनालिसा फिलहाल टेलीविजन शो की शूटिंग कर रही हैं, वो सेट से अक्सर साड़ी में कई बेहतरीन फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं. मोनालिसा ने ये फोटो शेयर की जिसमें वो काफी हॉट लग रही हैं. उन्होंने प्रिंटेड स्ट्राइप्ड ब्लाउज के साथ लाल साड़ी पहनी है और पोज दे रही हैं. जल्द ही ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं और प्रशंसक कमेंट सेक्शन में पहुंच गए. एक ने लिखा, 'किलर लुक' तो दूसरे ने लिखा, 'काफी सुंदर.'