पटना:बिहार में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहीं, पटना एयरपोर्ट पर देश के कई शहरों से लोगों का आना जारी है. यहां महाराष्ट्र और पंजाब से आए यात्रियों का रैपिड कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है. इसमें कई यात्री कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए.
ये भी पढ़ें- आईआईटी बिहटा में फूटा कोरोना 'बम', 15 छात्रों में संक्रमण की पुष्टि
बता दें कि पटना एयरपोर्ट पर अभी तक कुल 26 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये सभी महाराष्ट्र और पंजाब से पटना लौटे थे. वहीं, देश में कोरोना के बढ़ते मामले के बाद भी राज्य से मजदूर दूसरे शहरों में जा रहे हैं. पटना एयरपोर्ट पर दूसरे शहर जाने वाले लोगों की काफी संख्या में भीड़ रहती है.
पटना एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे मजदूर 'कमाने के लिए जाना पड़ता है बाहर'
कटिहार से आए मजदूर नवीन कुमार का कहना है कि हमलोग हैदराबाद जा रहे हैं. प्लास्टिक कंपनी में काम करते हैं. कंपनी ने ही हवाई टिकट दिया है. क्या करें बिहार में कोई काम ही नहीं है. कमाने के लिए बाहर जाना ही पड़ता है.
'लॉकडाउन के डर से जा रहे बाहर'
पूर्णिया से लेह जा रहे रविन्द्र यादव ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में हम और कई लोग मजदूरी करते हैं. होली में घर आए थे. डर है कि कहीं लॉकडाउन न हो जाए, इसीलिए वापस जा रहे है. कमाएंगे नहीं तो घर कैसे चलेगा. बिहार में कहीं रोजगार नहीं है. अगर रहता तो हमें बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ती.