पटनाःकोरोना संक्रमणकी रोकथाम को लेकर हर रोज करीब 30 हजार आरटीपीसीआर सैंपलों की जांच की जा रही है. लेकिन इस बीच जांच संबंधी शिकायतें भी लगातार मिल रही है. प्रोसेसिंग और अन्य कारणों से बड़ी संख्या में सैंपल बर्बाद भी हो रहे हैं. पटना एम्स और पीएमसीएच से भी सही तरीके से सैंपल इकट्ठा नहीं किए जाने के कारण बर्बाद हो जाने का मामला सामने आया है.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में ब्लैक फंगस महामारी घोषित, कोरोना मरीजों की तरह रखा जाएगा रिकॉर्ड
एम्स में हर रोज 300 सैंपलों की बर्बादी
पटना एम्स में प्रतिदिन लगभग 1600 आरटीपीसीआर के नमूनों की जांच की जा रही है. इनमें से 300 से 500 किट की प्रोसेसिंग नहीं हो पाती है. जिन लोगों के जांच सैंपल का प्रोसेसिंग नहीं हो पाता है, उनका दोबारा जांच सैंपल मंगवाया जाता है. इस स्थिति में बड़ी संख्या में जांच सैंपल बर्बाद हो जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः 40 लोगों की मौत के बाद ग्रामीणों ने गांव को किया सील, पोस्टर लगाकर दी ये चेतावनी
पीएमसीएच और आईजीआईएमएस का यही हाल
पटना के पीएमसीएच, आईजीआईएमएस, आरएमआरआई जैसे संस्थानों का भी यही हाल है. सही तरीके से आरटीपीसीआर सैंपलों को इकट्ठा नहीं किए जाने के कारण 5% सैंपल बर्बाद हो जा रहे हैं. आईजीआईएमएस में बीते ढाई महीनों में लगभग 5000 आरटीपीसीआर सैंपल किट पहुंचे हैं, जिनका प्रोसेसिंग नहीं नहीं हो सका. इसका मुख्य कारण जल्दबाजी में टेक्निशियनों के द्वारा सैंपल नहीं कलेक्ट करना है.