पटनाःश्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज के 353वें प्रकाशपर्व की शुरूआत हो गई है. इस मौके पर देश-विदेश से आए सिख श्रद्धालुओं ने गुरुघर में अपनी हाजिरी लगाई. इसके साथ ही दर्जनों जगहों पर लंगर की सेवा शुरू की गई है. जिसमें दूर-दूर से आए श्रद्धालु सेवा कर रहे हैं.
गुरुगोविंद सिंह जी महाराज के 353वें प्रकाशपर्व की शुरुआत, जगह-जगह लंगर की सेवा
श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज के 353वें प्रकाशपर्व के मौके पर पटना साहिब के कंगन घाट, तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब, बाललीला गुरुद्वारा और गुरु के बाग जैसी जगहों पर लंगर की सेवा दी जा रही है.
दी जा रही लंगर की सेवा
पटना साहिब के कंगन घाट, तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब, बाललीला गुरुद्वारा और गुरु के बाग जैसी जगहों पर लंगर की सेवा दी जा रही है. अमृतसर से आए श्रद्धालु ने बताया कि उन्हें यहां आकर काफी अच्छा महसूस हो रहा है. साथ ही गुरू के दरबार में सेवा करने का मौका भी मिल रहा है. उन्होंने कहा कि गुरुमहाराज सबपर अपना आशीष बनाए रखें.
दान और सहयोग की भावना
श्रद्धालुओं ने बताया कि गुरुमहाराज ने कहा था कि" मानस की जात सब एक वो पहचानवो" यानी हम सभी मानव एक है सबलोगों में सहयोग,सेवा, ईमानदारी की भावना हो और सब एक मंत्र में बंधकर मानव का सहयोग करे यही सच्ची मानवता है और जो भी आपके पास है उसमें थोड़ा दान और सहयोग की भावना रखे.