रांची/पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव लंबे समय से बीमार चल रहे है. उनकी सेहत इन दिनों ठीक नहीं है. वो आर्थराइटिस से भी पीड़ित हैं. इस कारण से वह ज्यादा चल-फिर नहीं पा रहे है. रिम्स के डॉक्टर ने इस संबंध में जानकारी दी है.
डॉक्टर ने दी टहलने की सलाह
राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में राजद सुप्रीमो का इलाज कर रहे डॉ. डी.के. झा ने बताया कि लालू प्रसाद आर्थराइटिस से पीड़ित हैं. उनको टहलने की सलाह दी गई है. लेकिन अस्पताल परिसर में टहलने के लिए पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण परेशानी होती है. फिर भी उन्हें चलाने- फिराने की कोशिश की जाती है. उन्हें शूगर, बल्ड प्रेशर, हार्ट के साथ ही कई बिमारियां भी हैं. कुछ दिन पहले रिम्स के डॉक्टरों ने लालू यादव की दिनचर्या ठीक नहीं होने की बात कही थी. डॉक्टरों ने बताया था कि वह देर से सोकर उठते हैं. समय पर नाश्ता और भोजन नहीं करते. जिससे उनकी सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ा है.