बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना- वशिष्ठ नारायण सिंह के साथ किए गए व्यवहार पर जताया दुख

देश के महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह के निधन के बाद सरकार के असंवेदनशील रवैये पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है.

ट्वीटर के जरिये नीतीश सरकार पर हमला

By

Published : Nov 16, 2019, 2:18 PM IST

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ट्वीटर के जरिए एक बार फिर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने मरणोपरांत वशिष्ठ नारायण सिंह के साथ किए गए व्यवहार पर दुख जताते हुए बिहार सरकार को आड़े हाथों लिया.

शुक्रवार को लालू यादव ने ट्वीट किया 'बिहार गौरव और हमारी सांझी धरोहर महान गणितज्ञ आदरणीय डॉक्टर वशिष्ठ नारायण सिंह जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. मौत सबको एक ना एक दिन आनी ही है, लेकिन मरणोपरंत जिस प्रकार उनके पार्थिव शरीर के साथ असंवेदनशील नीतीश सरकार द्वारा जो अमर्यादित सलूक किया गया, वह अतिनिंदनीय है.'

ये भी पढ़ें-अश्विनी चौबे की सफाई- राज्य सरकार ने वशिष्ठ बाबू का कराया था इलाज, लापरवाही की बातें बेबुनियाद

ट्वीटर के जरिये नीतीश सरकार पर हमला
वहीं, एक अन्य ट्वीट में लिखा गया, "क्या बड़बोली डबल इंजन सरकार उस महान विभूति को एक एंबुलेंस तक प्रदान नहीं कर सकती थी? मीडिया में बदनामी होने के बाद क्या किसी के पार्थिव शरीर को बीच सड़क रोककर उन्हें श्रद्धांजलि देना एक मुख्यमंत्री को शोभा देता है? क्या अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान मुख्यमंत्री उन्हें कभी देखने गए?"

लालू प्रसाद ने वशिष्ठ बाबू को दी श्रद्धांजलि
अन्य ट्वीट में लालू प्रसाद ने राजद सरकार द्वारा वशिष्ठ नारायण सिंह के अच्छे अस्पताल में इलाज करवाने का दावा करते हुए लिखा, "हमारे कार्यकाल में मैंने उनका अच्छे से अच्छे अस्पताल में इलाज करवाया. उनकी सेवा करने वाले पारिवारिक सदस्यों को सरकारी नौकरी दी, ताकि वो पटना में उनकी अच्छे से देखभाल कर सकें. महान गणितज्ञ आदरणीय डॉक्टर वशिष्ठ बाबू को कोटि-कोटि नमन और विनम्र श्रद्धांजलि.'

बता दें कि महान गणितज्ञ डॉ़क्टर वशिष्ठ नारायण सिंह का गुरुवार को पटना के पीएमसीएच अस्पताल में निधन हो गया था. उनके परिजनों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल प्रशासन उन्हें सही समय पर एंबुलेंस तक नहीं उपलब्ध करा सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details