रांची/पटना :आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले पर दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने मामले में दोनों पक्षों को सुनने के बाद राज्य सरकार को विस्तृत शपथ पत्र के माध्यम से जवाब पेश करने को कहा है. 18 दिसंबर से पूर्व राज्य सरकार को बिंदुवार और विस्तृत जवाब पेश करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 18 दिसंबर को होगी.
झारखंड हाइ कोर्ट के न्यायाधीश एके सिंह की अदालत ने लालू प्रसाद के जेल मैनुअल उल्लंघन के बिंदु पर सुनवाई हुई. अदालत ने मामले में दोनों पक्षों को सुनने के बाद और राज्य सरकार के जवाब पर अपनी असंतुष्टि जताते हुए राज्य सरकार को मामले में विस्तृत जवाब पेश करने को कहा है. सरकार ने जवाब के लिए समय की मांग की है. अदालत ने उन्हें 4 सप्ताह का समय देते हुए उन्हें विस्तृत और बिंदुवार जवाब पेश करने को कहा है.