पटनाःइस बार देशभर में जन्माष्टमी 11 और 12 दो दिन मनाई जा रही है. लेकिन कोरोना वायरस के चलते इस बार रौनक थोड़ी कम देखने को मिल रही है. पूरे देश में लोगों ने अपने-अपने घरों में हर्षोउल्लास के साथ धूमधाम से जन्माष्टमी का पर्व मनाया. वहीं पटनावासियों ने भी अपने-अपने घरों में परिवार के साथ जन्माष्टमी का पर्व बहुत ही उल्लास के साथ मनाया.
जन्माष्टमी का पर्व
पटना में मंगलवार को जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया. रात के ठीक 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के समय तक भजन गीत का कार्यक्रम चलने की परंपरा रही है. घर के पूजा रूम में कृष्ण लला के जन्मदिन के मौके पर पालने में उनकी मूर्ति, फोटो रखकर उसे खूबसूरत ढंग से सजाया संवारा गया था, जो देखते ही बन रहा था.