बिहार

bihar

ETV Bharat / state

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, कोरोना के कारण घरों में ही हो रही कान्हा की पूजा

पूरे देश में जन्माष्टमी की धूम है. इस बार देशभर में जन्माष्टमी 11 और 12 दो दिन मनाई जा रही है. वहीं मंगलवार को पटनावासियों ने अपने-अपने घरों में परिवार के साथ जन्माष्टमी का पर्व उल्लास के साथ मनाया.

patna
patna

By

Published : Aug 12, 2020, 6:50 AM IST

पटनाःइस बार देशभर में जन्माष्टमी 11 और 12 दो दिन मनाई जा रही है. लेकिन कोरोना वायरस के चलते इस बार रौनक थोड़ी कम देखने को मिल रही है. पूरे देश में लोगों ने अपने-अपने घरों में हर्षोउल्लास के साथ धूमधाम से जन्माष्टमी का पर्व मनाया. वहीं पटनावासियों ने भी अपने-अपने घरों में परिवार के साथ जन्माष्टमी का पर्व बहुत ही उल्लास के साथ मनाया.

जन्माष्टमी का पर्व
पटना में मंगलवार को जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया. रात के ठीक 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के समय तक भजन गीत का कार्यक्रम चलने की परंपरा रही है. घर के पूजा रूम में कृष्ण लला के जन्मदिन के मौके पर पालने में उनकी मूर्ति, फोटो रखकर उसे खूबसूरत ढंग से सजाया संवारा गया था, जो देखते ही बन रहा था.

देखें पूरी रिपोर्ट

धूमधाम से मनायी गयी जन्माष्टमी

इस दौरान पांच फल मसलन सेव, केला, अमरूद, अनार, नाशपाती और लड्डू मिठाई रखकर उन्हें भोग लगाया गया. इंद्रपुरी की रहने वाले सनोज यादव की लड़की ने बताया कि उसने भगवान श्रीकृष्ण से विनती की है कि देश से कोरोना को खत्म करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details