पटना: राजधानी के प्रतिष्ठित पीएमसीएच हॉस्पिटल में एक बार फिर जूनियर डॉक्टरों ने कार्य का बहिष्कार कर दिया है. इमरजेंसी छोड़ सभी विभागों में काम बंद कर दिया है. जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि उनकी मांगों पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा बार-बार सिर्फ आश्वासन मिलता है, मगर उनकी वाजिब मांगे पूरी नहीं की जाती.
पीएमसीएच प्रबंधन से डॉक्टर्स की मांग
पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों की मांग है कि अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट, मास्क, ग्लव्स, हेड कवर और सेनेटाइजर उपलब्ध कराया जाए. इसके साथ ही उनकी मांग है कि अस्पताल में एक एसओपी बनाया जाए ताकि जो डॉक्टर कोविड-19 वार्ड में ड्यूटी कर रहे हैं उनके लिए एक अलग से कार्यप्रणाली तैयार हो. इसके साथ ही जूनियर डॉक्टरों की मांग है कि पीपीई किट पहनने और उतारने के लिए अस्पताल के सभी विभागों में अलग से एक डाउनिंग एंड ड्रॉपिंग रूम की व्यवस्था हो.