पटनाः विधानसभा चुनाव से पहले दलबदल के साथ ही नए गठबंधन का दौर भी शुरू हो चुका है. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा महागठबंधन से कुछ दिनों पहले ही अलग हो चुका है. हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी आज सीएम नीतीश कुमार से मिलने एक अणे मार्ग पहुंचे थे. जिससे उनके एनडीए में शामिल होने की चर्चा तेज हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार से मुलाकात करने के बाद राजनीतिक संकेत देते हुए कहा कि राजनीति की बात दो दिन बाद होगी.
'विकास कार्यों को लेकर सीएम से हुई बात'
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि सीएम से आज अपने क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर बात हुई है. हम प्रमुख ने कहा कि 30 अगस्त के बाद पार्टी किसके साथ जुड़ेगी, यह घोषणा की जाएगी.
हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी मांग को किया दरकिनार
जीतन राम मांझी पहले महागठबंधन में थे, जिससे कुछ दिनों पहले ही अलग होने की उन्होंने घोषणा कर दी. इसके बाद से ही हम के एनडीए में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं. महागठबंधन में हम प्रमुख काफी समय से कोऑर्डिनेशन कमेटी की मांग कर रहे थे. इसे लेकर उन्होंने कई अल्टीमेटम भी दिए, लेकिन उनकी मांग को दरकिनार कर दिया गया.
'किसी अन्य पार्टी में नहीं होगा विलय'
हम प्रमुख का सीएम से मुलाकात करना काफी अहम माना जा रहा है. कयास लगाए जा रहे हैं कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा एनडीए गठबंधन में शामिल हो सकता है या फिर जेडीयू में विलय हो सकती है. हालांकि पार्टी अध्यक्ष से लेकर तमाम नेता कई बार साफ कर चुके हैं कि किसी भी सूरत में पार्टी का किसी अन्य दल में विलय नहीं होगा. वैसे चर्चा है कि जेडीयू ने विधानसभा चुनाव में हम को 7-10 सीटें देने का ऑफर दिया है.