बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में चलंत वाहन के जरिए जीविका दीदियां बेचेंगी शाही लीची, DM ने वाहन को दिखाया हरी झंडी

मुजफ्फरपुर के जीविका दीदियों द्वारा बागानों में तैयार की गई शाही लीची को पूर्व में बिचौली खरीद कर बेचते थे. जिससे जीविका दीदियों को बहुत कम मुनाफा हो रहा था. हालांकि, अब पटना में जीविका दीदी वाहान के जरिए उचित दाम पर इसका विक्रय करेंगे.

patna
patna

By

Published : Jun 3, 2020, 10:50 PM IST

पटना:कोरोना संक्रमण काल में जीविका दीदियों मास्क बनाने से लेकर कई काम सफलतापूर्वक कर रही हैं. वहीं, अब पटना में जीविका दीदियों को मुजफ्फरपुर का शाही लीची बेचने का जिम्मेवारी मिल गई है. जिलाधिकारी कुमार रवि ने मुजफ्फरपुर की शाही लीची के विक्रय के लिए चलंत वाहन को हिंदी भवन परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.

मुजफ्फरपुर की जीविका दीदियों द्वारा बागानों में तैयार शाही लीची को पटना की जीविका दीदी शहरी क्षेत्रों में बिक्री कर रही हैं. शाही लीची का विक्रय आदर्श ग्राम संगठन द्वारा महिला किसान प्रोड्यूसर कंपनी मुजफ्फरपुर के सहयोग से किया जा रहा है. रोजाना 250 किलोग्राम शाही लीची पटना के शहरी क्षेत्र में बेचने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

निरीक्षण करते डीएम कुमार रवि

जीविका दीदी को मिलेगा लीची का सही दाम

जीविका दीदियों द्वारा बागानों में तैयार की गई शाही लीची को पूर्व में बिचौली खरीद कर बेच रहे थे. जिससे जीविका दीदियों को बहुत कम मुनाफा हो रहा था. लेकिन दूसरे जिले में चलंत वाहन के जरिए जीविका दीदियां को मुनाफा हो रहा हैं. हालांकि, अब पटना में भी चलंत वाहन के प्रयोग और बिचौलियों के हट जाने के कारण जीविका दीदियों के मुनाफा में काफी इजाफा होगा.

जीविका दीदी के लीची दुकान पर जिलाधिकारी

आसानी से लोगों तक पहुंचेगा लीची

इस मौके पर जिलाधिकारी कुमार रवि ने कहा कि जीविका दीदियों द्वारा बागानों में तैयार शाही लीची पटना के शहरी क्षेत्रों में चलंत वाहन के माध्यम से उचित मूल्य पर बेचा जा रहा है. यह जीविका दीदियों को रोजगार और आय अर्जन का सशक्त माध्यम बन चुका है. वहीं, दूसरी तरफ लोगों को उचित मूल्य पर सहज रुप में शाही लीची उपलब्ध हो रहा है. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त रिची पांडे, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रमोद कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जीविका संतोष कुमार सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details