पटनाः चुनावी साल में लॉकडाउन के दौरान बिहार के तमाम सियासी पार्टियां नीतीश सरकार को चौरफा घेर रही है. जहां, एक तरफ मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी क्राइम के मुद्दे पर बिहार सरकार और एनडीएम गठबंधन पर हमलावर है. वहीं, सहयोगी दल कांग्रेस और हम पार्टी भी पीछे नहीं है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा बुधवार को प्रवासियों और लॉकडाउन में गरीबों की समस्या को लेकर धरना-प्रदर्शन करेगा.
प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ धरना देंगे जीतन राम मांझी, रखेंगे 8 सूत्री मांग
हम पार्टी बुधवार को नीतीश सरकार के खिलाफ में धरना-प्रदर्शन करेगी. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी अपने आवास पर धरने पर बैठेंगे. हम पार्टी का धरना प्रवासी मजदूरों के समर्थन में है.
प्रवासियों सहित कई मुद्दे पर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के नेतृत्व में उनके आवास पर धरना का आयोजन किया जाएगा. हम प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि प्रवासी मजदूर राज्य में परेशान हैं. उनकी समस्याओं को सरकार सुन नहीं रही है. इस लॉकडाउन में गरीब जनता को परेशानी हुई है. जबकि वर्तमान सरकार इनकी समस्या को अनदेखी कर रही है. आलम यह है कि प्रवासी मजदूरों की हालात खराब हो रही है. हम नेता ने दावा किया कि सरकार सिर्फ घोषणा कर रही है जबकि गरीब मजदूर के लिए कोई काम नहीं हो रहा है.
कार्यकर्ताओं को एकजुट करने की कवायद
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा बुधवार को प्रवासियों के तमाम मुद्दे पर धरना देगी. वहीं, गरीब मजदूर को एकमुश्त सहायता राशि नहीं देने पर हम पार्टी ने बिहार में आंदोलन करने की बात कही है. बता दें कि चुनावी साल में तमाम विपक्षी पार्टी कोई जनता के सामने मुद्दा के साथ जाना चाहती है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा इस धरना-प्रदर्शन के जरिए चुनावी अभियान के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में लगी है.