पटना: बिहार में चुनाव से पहले कोऑर्डिनेशन कमेटी को लेकर एक बार फिर से चर्चा हो रही है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी कोऑर्डिनेशन कमेटी को लेकर महागठबंधन से नाराज हुए थे और नाराजगी इस कदर थी कि उन्होंने महागठबंधन से ही खुद को अलग कर लिया. अब जब जीतन राम मांझी एनडीए में शामिल हो गए तो आरजेडी के लोग जीतन राम मांझी से कोऑर्डिनेशन कमेटी की मांग पर सवाल उठा रहे हैं.
'NDA में जाते ही जीतन राम मांझी के बदले बोल'
एनडीए में जाने के बाद हम के अध्यक्ष जीतन राम मांझी के बोल बदल गए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कोऑर्डिनेशन कमेटी की मांग को लेकर महागठबंधन से नाता तोड़ लिया था. अब आरजेडी के प्रवक्ता रामानुज प्रसाद कह रहे हैं कि एनडीए में जाने के बाद एक बार भी जीतन राम मांझी ने कोऑर्डिनेशन कमेटी की मांग नहीं की.