पटना: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन्स द्वितीय चरण का रिजल्ट जारी कर दिया है. राजधानी के करबिगहिया में बेकरी की दुकान चलाने वाले राजकुमार गुप्ता के बेटे पवन कुमार ने जेईई मेन्स में 99.97 परसेंटाइल प्राप्त कर ऑल इंडिया में 331 वां रैंक हासिल किया है. वहीं राज्य में पवन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. राजकुमार गुप्ता ने बेटे के मेहनत को उसकी सफलता का श्रेय दिया है.
पटना में पवन का रैंक सबसे बेहतर है करबिगहिया में बेकरी की दुकान चलाने वाले राजकुमार गुप्ता के घर में आज दोहरी खुशी आई है. उनके बेटे पवन ने जहां बेहतर रैंक प्राप्त किया है. वहीं भतीजे नीतीश कुमार ने भी जेईई में क्वालीफाई कर लिया है. गृहिणी मां मंजू देवी और पिता राजकुमार गुप्ता ने सफलता का श्रेय बेटे की मेहनत को दिया है.