नई दिल्ली/पटना: लोकसभा में शुक्रवार को ट्रिपल तलाक का बिल पेश हुआ, जिसको लेकर काफी विवाद भी हुआ. एनडीए का घटक दल जेडीयू ने इस बिल का समर्थन करने से इनकार कर दिया. जेडीयू सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी और दिनेश चंद्र यादव ने ईटीवी भारत से बात करते हुए अपनी पार्टी का स्टैंड दोहराया.
एनडीए-जेडीयू की अलग विचारधारा
जेडीयू सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी ने बताया कि ट्रिपल तलाक के बिल पर जेडीयू का समर्थन नहीं है. कई ऐसे मुद्दे हैं जिसपर पर जेडीयू और बीजेपी की अलग विचारधारा है. उन्होंने कहा कि पार्टी की तरफ से कभी इस बात पर चर्चा नहीं की गई है. इसीलिए हमारी पार्टी इस बिल पर समर्थन करने से दूर रहेगी. उन्होंने कहा कि जहां तक महिलाओं को इस बिल से राहत मिलने की बात है. वह विश्लेषण के बाद मालूम चलेगा. फिलहाल ट्रिपल तलाक का मुद्दा जदयू के एजेंडे में नहीं है. इसीलिए पार्टी का इस फैसले से अलग रहने का विचार है.