नई दिल्ली/पटना:जेडीयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक दिल्ली में हुई. बैठक में नीतीश कुमार की राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर ताजपोशी की गई. बैठक के बाद जदयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में जेडीयू की भूमिका को लेकर भी चर्चा की.
जदयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल के गठन के समय जदयू ने एक मंत्री पद की पेशकश को इनकार कर दिया था. अगर संसद में संख्या बल के अनुपात में जगह मिले तो जेडीयू केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए तैयार है.
'जेडीयू को राष्ट्रीय पार्टी बनाना हमारा लक्ष्य'
प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने विधानसभा चुनाव के बारे में कहा कि गृह मंत्री अमित शाह कह चुके हैं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेगा. हम लोग औपचारिक रूप से घोषणा कर रहे हैं कि लोजपा, भाजपा और जदयू एकजुट है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि जदयू अपना विस्तार किस तरह करेगी इस बैठक में इस बात पर भी चर्चा की गई. जदयू को राष्ट्रीय पार्टी बनाना हमारा लक्ष्य है.
जेडीयू के प्रधान महासचिव, केसी त्यागी 'पद देने में नहीं काम करने में है रूची'
बता दें कि जेडीयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि हमें पद लेने में रुचि नहीं है. हम सिर्फ काम करना चाहते हैं. झारखंड, दिल्ली और नॉर्थ ईस्ट में जेडीयू बेहतर काम कर रहा है. हम जदयू को राष्ट्रीय पार्टी बनाने के लिए कार्य करेंगे. साथ ही उन्होंने प्रदेश को फिर से विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की.