पटना:बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) में जेडीयू के जनाधार खिसकने के बाद पार्टी में बड़े फेरबदल किए गए हैं. सरकार के स्तर पर मुख्यमंत्री ने जनता दरबार (Janta Darbar) भी शुरू कर दिया है तो वहीं जदयू ने कई कार्यक्रम अभियान के तौर पर शुरू किया है. अब पार्टी प्रवक्ताओं को भी मैदान में उतारा है. जिससे जनता के बीच सरकार की योजनाओं को सही ढंग से रखा जा सके. जेडीयू कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में प्रदेश प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक (Dr. Ajay Alok) एवं निखिल मंडल (Nikhil Mandal) ने वर्चुअल माध्यम से पार्टी की बात रखी.
यह भी पढ़ें:NDA के बाद अब JDU में भी कमजोर हो गए हैं नीतीश, सहमति के बगैर भी RCP ले लेते हैं फैसला!
जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा कि सप्ताह के सातों दिन प्रवक्ता वर्चुअल माध्यम से लाइव करेंगे और उसकी शुरुआत भी हो गई है. सरकार की 600 योजनाएं चल रही है, लेकिन कहीं ना कहीं उन योजनाओं को जनता के बीच सही ढंग से रखने में पार्टी कामयाब नहीं रही. अब सरकार के स्तर पर मुख्यमंत्री जनता दरबार लगा रहे हैं. पार्टी भी अपने स्तर से प्रयास शुरू कर दी है.
उन्होंने कहा कि विपक्ष का आरोप रहा है कि जनता अब हमारे साथ नहीं है, लेकिन चुनाव के बाद मैंडेट जिसे मिलता है. उसे साफ पता चलता है कि जनता किसके साथ है. 2005, 2010, 2015 और 2020 नीतीश कुमार के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा गया है और हर बार सरकार बनी है तो विपक्ष राग अलापते रहे.