पटना: इस साल बिहार में विधानसभा के चुनाव होने हैं. कोरोनाकाल में सोशल मीडिया पर राजनीति देखने को मिल रही है. पक्ष और विपक्ष दोनों ओर से ट्विटर वॉर जारी है. आरजेडी नेता लालू यादव और राबड़ी देवी की ओर से तुकबंदी के जरिए नीतीश सरकार पर कटाक्ष किया. तो इधर जेडीयू की तरफ से भी पलटवार जारी है. मंत्री नीरज कुमार ने कविता के जरिए आरजेडी के आरोपों का जवाब दिया. वहीं, जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने भी तुकबंदी की है.
मंत्री नीरज कुमार का बयान मंत्री नीरज कुमार ने कविता से किया कटाक्ष
लालू-राबड़ी को मंत्री नीरज कुमार ने भूखे भ्रष्टाचारी बताया है. उन्होंने कविता में लिखा है,'इस परिवार की है बीमारी, ये भूखे भ्रष्टाचारी. जिसके बल पर खाते हैं, उसी को सताते हैं. लात गरीब के पेट पे मार, घर अपना ये भरते हैं. इस परिवार की है बीमारी, ये धनवान भिखारी.'
प्रवक्ता संजय सिंह की तुकबंदी
वहीं, लालू यादव की तुकबंदी का जवाब जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने तुकबंदी के जरिए ही दिया है. उन्होंने लिखा है,'सबका जवाब जंगलराज. घोटाले का 15 साल, नरसंहार का 15 साल, जातिगत राजनीति का 15 साल, कमीशन खोरी का 15 साल...सबका जवाब जंगलराज.'
लालू-राबड़ी के ट्वीट पर शुरू हुआ वॉर
बता दें कि लालू यादव की तुकबंदी और राबड़ी देवी की कविता ट्वीट के बाद ट्विटर पर जंग छिड़ी है. पहले आरजेडी सुप्रीमो के ट्विटर अकाउंट से इसबार नीतीश के शासन काल के 18 अलग-अलग नाम दिये गए. उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी कविता के जरिए सुशासन पर हमला शुरू किया.
बिहार में ऑनलाइन पॉलिटिक्स
बहरहाल, कोरोनाकाल में बिहार में ऑनलाइन राजनीति देखने को मिल रही है. राजनेता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, ट्विटर और सोशल मीडिया को हथियार बनाकर एक-दूसरे पर आरोप लगाते और विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार करते नजर आ रहे हैं.