बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी की बेरोजगारी यात्रा पर JDU ने जारी किया नया पोस्टर, लालू यादव को बताया सामाजिक न्याय का ढोंगी

प्रदेश में पिछले दो महीने से पोस्टर जंग जारी है. इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए जदयू ने नया पोस्टर जारी किया है. पोस्टर में नेता प्रतिपक्ष और लालू यादव को बस के उपर खड़े दिखाया गया है.

तेजस्वी की बेरोजगारी यात्रा
तेजस्वी की बेरोजगारी यात्रा

By

Published : Feb 17, 2020, 3:31 AM IST

पटना: प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में प्रदेश के दो प्रमुख सियासी दल एक-दूसरे पर लगातार पोस्टर से कटाक्ष कर रहे हैं. पिछले दो महीने में राजद और जदयू ने एक के बाद एक कई पोस्टर लगाए हैं. इसी क्रम को आगे बढाते हुए जदयू ने एक बार फिर से एक नया पोस्टर जारी किया है. पोस्टर में सीधे तौर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोला गया है. हालांकि, इस पोस्टर को किसने जारी किया इस बात का पता अभी नहीं चल पाया है.

तेजस्वी के बेरोजगारी यात्रा पर बोला हमला
बता दें कि राजद नेता तेजस्वी यादव सूबे में इन दिनों बेरोजगारी यात्रा पर हैं. इसको लेकर जदयू ने नेता प्रतिपक्ष पर लग्जरी बस में यात्रा निकालने का आरोप लगाया है. पोस्टर में तेजस्वी और राजद मुखिया लालू यादव को बस के उपर दिखाया गया है. जिसमें तेजस्वी आगे पार्टी चिन्ह लालटेन को हाथ में लिए हुए और लालू यादव को पिछे हंसते हुए दिखाया गया है. वहीं, पोस्टर का स्लोगन लाइन 'सामाजिक न्याय के ढोंगी ने किया, अति पिछड़ा के साथ आर्थिक जालसाजी' लिखा हुआ है.

पोस्टर जंग का मजा ले रही जनता
गौरतलब है कि प्रदेश में पिछले दो महीने से पोस्टर जंग जारी है. सबसे खास बात यह है कि जदयू की ओर से जारी पोस्टर में पार्टी का नाम नहीं रहता. लेकिन राजद प्रत्यक्ष तौर पर सीएम नीतीश पर हमला करने में गुरेज नहीं करती. दो महीने से जारी इस पोस्टर जंग में सियसी दलों को जो भी नफा-नुकसान हो, लेकिन जनता इस जंग का भरपूर मजा ले रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details