पटना:जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने जदयू मुख्यालय में पार्टी संगठन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की. यह बैठक दो पालियों में छह घंटे तक चली. विधानसभा चुनाव के बाद जिला, प्रखंड, पंचायत और बूथ स्तर पर कई दौर की समीक्षा हुई. सभी क्षेत्रीय प्रभारियों को इसके लिए विशेष दायित्व दिया गया था. सभी जिलों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह को सौंपी गई.
इस बैठक के दौरान आरसीपी सिंह ने स्पष्ट तौर पर कहा कि बूथ से प्रदेश तक जिन साथियों ने समर्पित भाव से काम किया है, उन्हें संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी. इसके साथ ही चुनाव के दौरान जिनकी सक्रियता नहीं दिखी या फिर जिन लोगों ने दल या गठबंधन के विरुद्ध कार्य किया. उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आरसीपी सिंह ने कहा ऊर्जावान साथियों को आगे किया जाएगा.