बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समर्पित और ऊर्जावान साथियों को दी जाएगी पार्टी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी: आरसीपी सिंह

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने बैठक के दौरान बारी-बारी से सभी जिलों पर गहन चर्चा की. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही संगठन नए स्वरूप और नए तेवर में दिखेगा और जदयू पहले से अधिक ताकतवर होकर सामने आएगा.

उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जेडीयू
उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जेडीयू

By

Published : Jan 22, 2021, 9:16 PM IST

पटना:जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने जदयू मुख्यालय में पार्टी संगठन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की. यह बैठक दो पालियों में छह घंटे तक चली. विधानसभा चुनाव के बाद जिला, प्रखंड, पंचायत और बूथ स्तर पर कई दौर की समीक्षा हुई. सभी क्षेत्रीय प्रभारियों को इसके लिए विशेष दायित्व दिया गया था. सभी जिलों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह को सौंपी गई.

इस बैठक के दौरान आरसीपी सिंह ने स्पष्ट तौर पर कहा कि बूथ से प्रदेश तक जिन साथियों ने समर्पित भाव से काम किया है, उन्हें संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी. इसके साथ ही चुनाव के दौरान जिनकी सक्रियता नहीं दिखी या फिर जिन लोगों ने दल या गठबंधन के विरुद्ध कार्य किया. उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आरसीपी सिंह ने कहा ऊर्जावान साथियों को आगे किया जाएगा.

उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जेडीयू

ये भी पढ़ें:'हाथी' की सवारी छोड़ अब 'तीर' चलाएंगे जमां खान, नीतीश की मौजूदगी में JDU में हुए शामिल

राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने बैठक के दौरान बारी-बारी से सभी जिलों पर गहन चर्चा की. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही संगठन नए स्वरूप और नए तेवर में दिखेगा और जदयू पहले से अधिक ताकतवर होकर सामने आएगा. उन्होंने हर स्तर पर संगठन के लिए कार्यक्रमों की फेहरिस्त तैयार करने का निर्देश भी दिया. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि लगातार समीक्षा हो रही है, जो भी काम करने वाले लोग हैं. उन्हें जगह दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details