पटनाः आरजेडी कार्यालय में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की ओर से लालटेन जलाने और लालटेन से विकास खोजने की बात पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU National President Lalan Singh) ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि लालू यादव क्या बोलते हैं उसका कोई अर्थ नहीं है. लालू यादव और बड़ा लालटेन बना लें लेकिन अब लालटेन युग नहीं है. बिहार में बिजली का युग है और बिहार में बिजली भकाभक जल रही है.
ये भी पढ़ेंः16 साल बाद.. 15 साल की बात, लालू की लालटेन से लेकर अपहरण उद्योग तक का जिक्र
'विकास के नाम पर लालू यादव ने क्या किया सबको पता है. लालू यादव बाढ़ के समय गरीब लोगों को बोलते थे कि मछली मारो और खाओ जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक-एक क्विंटल अनाज गरीब लोगों को दिया है और गरीब लोगों ने नीतीश कुमार को क्विंटलिया बाबा कहना शुरू कर दिया'-ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू
बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने आज बुधवार को पार्टी कार्यालय में लगे 6.5 टन के लालटेन का अनावरण किया. इस मौके पर लालू यादव के स्वागत की भव्य तैयारी की गयी थी. राजद कार्यालय में संगमरमर के पत्थर से बनी लालटेन का निर्माण कराया गया है. छह टन भारी लालटेन का निर्माण पार्टी कार्यालय में उसी स्थान पर कराया गया है, जहां वर्षों से झंडोत्तोलन होते आया है. इसी को लेकेर सत्ता पार्टी के लोग आरजेडी पर निशाना साध रहे हैं.