बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिहार में बिजली भकाभक जल रही है, और बड़ा लालटेन बना लें लालू यादव कोई फायदा नहीं'

15 साल बेमिसाल कार्यक्रम के बाद जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU National President Lalan Singh) ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लालू यादव जितनी बड़ी चाहें लालटेन बना लें. उससे कुछ होने वाला नहीं है.

ललन सिंह
ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू

By

Published : Nov 24, 2021, 8:00 PM IST

Updated : Nov 24, 2021, 8:50 PM IST

पटनाः आरजेडी कार्यालय में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की ओर से लालटेन जलाने और लालटेन से विकास खोजने की बात पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU National President Lalan Singh) ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि लालू यादव क्या बोलते हैं उसका कोई अर्थ नहीं है. लालू यादव और बड़ा लालटेन बना लें लेकिन अब लालटेन युग नहीं है. बिहार में बिजली का युग है और बिहार में बिजली भकाभक जल रही है.

ये भी पढ़ेंः16 साल बाद.. 15 साल की बात, लालू की लालटेन से लेकर अपहरण उद्योग तक का जिक्र

'विकास के नाम पर लालू यादव ने क्या किया सबको पता है. लालू यादव बाढ़ के समय गरीब लोगों को बोलते थे कि मछली मारो और खाओ जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक-एक क्विंटल अनाज गरीब लोगों को दिया है और गरीब लोगों ने नीतीश कुमार को क्विंटलिया बाबा कहना शुरू कर दिया'-ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू

बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने आज बुधवार को पार्टी कार्यालय में लगे 6.5 टन के लालटेन का अनावरण किया. इस मौके पर लालू यादव के स्वागत की भव्य तैयारी की गयी थी. राजद कार्यालय में संगमरमर के पत्थर से बनी लालटेन का निर्माण कराया गया है. छह टन भारी लालटेन का निर्माण पार्टी कार्यालय में उसी स्थान पर कराया गया है, जहां वर्षों से झंडोत्तोलन होते आया है. इसी को लेकेर सत्ता पार्टी के लोग आरजेडी पर निशाना साध रहे हैं.

वहीं, दूसरी तरफ नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) के 15 साल मुख्यमंत्री के रूप में कार्यकाल पूरा करने पर जदयू ( JDU ) ने भी आज जश्न मनाया. पार्टी कार्यालय में आयोजित मुख्य कार्यक्रम राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh ) ने नीतीश कुमार के विकास कार्यों की जमकर तारीफ की और 15 साल लालू राबड़ी के शासन से तुलना भी की.

ये भी पढ़ें:'सुशासन' के 16 साल वाला बिहार, क्रेडिट लेने की मची है होड़

इस मौके पर आरजेडी पर निशाना साधते हुए ललन सिंह ने कहा कि लालू-राबड़ी ( Lalu Rabri Government ) के समय में केवल बिहार में अपहरण उद्योग ही था और आज नीतीश कुमार ने गांव को शहर बना दिया है. शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था, सड़क बिजली, पानी सब कुछ गांव में है और इसीलिए 15 साल बेमिसाल है.

वहीं कार्यक्रम से बाहर निकलने के बाद जब उनसे पत्रकारों ने आरजेडी कार्यालय में 6.5 टन के लालटेन का अनावरण पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि लालू यादव आज लालटेन लेकर घूम रहे हैं. और बड़ा लालटेन बना लें. इससे कुछ होने वाला नहीं है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Nov 24, 2021, 8:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details