जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का विवादित बयान पटना: पटना में परीक्षा रद्द कराने को लेकर प्रदर्शन कर रहे BSSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठी चार्ज (Lathi Charge On BSSC Aspirants In Patna) किया. अब इसको लेकर सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गयी. छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर जदयू के राष्ट्रीय ललन सिंह ने विवादित बयान दिया है. दरअलस, पत्रकारों ने जब ललन सिंह से इसको लेकर सवाल किया तो वे भड़क गए और कहा कि "पहली बार लाठी चार्ज हुआ क्या, होता ही रहता है. यह कोई नई बात नहीं है".
पढ़ें:पटना में छात्रों पर लाठीचार्ज, कई जख्मी.. BSSC की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे अभ्यर्थी
"लाठी चार्ज के बारे में मुझे जानकारी नहीं": ललन सिंह ने आगे कहा कि लाठीचार्ज (Lalan Singh On BSSC Aspirants Lathi Charge) कहां हुई है, इसकी मुझे जानकारी नहीं है. लोकतांत्रिक तरीके से सभी को अपना विरोध दर्ज करने का अधिकार है. लेकिन कोई कानून तोड़ेगा तो कानून को स्थापित करना ही पड़ेगा. बीजेपी नेताओं के बयान पर ललन सिंह ने कहा कि एक तरफ जंगलराज है, तो दूसरी तरफ कानून का राज स्थापित किया गया तो भी सवाल किया जा रहा. बीजेपी नेता कौन सा राज खोज रहे हैं.
"लाठीचार्ज होता रहा है, इससे थोड़े ना कोई मतलब है. पहली बार हुआ है क्या लाठीचार्ज. यह पहली बार हुआ होता तो इस देश में तब. हमको मालूम भी नहीं है कि लाठी चार्ज कहां हुआ, कहां नहीं. लेकिन अगर कहीं हुआ है तो कानून तोड़ने की इजाजत नहीं है. प्रजातांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन करने का हक किसी को भी है"- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू
"नेता का काम बोलना, बोलेंगे तभी पता चलेगा":इससे पहले पत्रकारों से बातचीत के दौरान ललन सिंह ने नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के बयान पर रिएक्शन देते हुए कहा कि नेता का काम बोलना है. उसके नाम और पद के आगे नेता लग गया है को वह कुछ ना कुछ बोलेगा. तभी तो पता चलेगा की वह नेता है. उन्होंने बीजेपी नेताओं को आड़े हाथ लेते हुए जवाब दिया.
बीजेपी विधायक का ललन सिंह पर पलटवार: इधर, बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर ने कहा कि 8 साल से अभ्यर्थी एग्जाम का इंतजार कर रहे थे और पेपर लीक हो गया. उन्होंने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि वे एक कलम से 10 लाख नौकरी देने की बात कर रहे थे तो फिर लाठीचार्ज क्यों हो रहा है. वहीं ललन सिंह के बयान पर भी हरी भूषण ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि ललन सिंह प्रदेश अध्यक्ष हैं कि राष्ट्रीय अध्यक्ष. हमलोग यही नहीं समझ पाए हैं. डेली जाकर प्रदेश कार्यालय में बैठते हैं. जब यही नहीं जस्टिफाइड कर पाएं तो लाठीचार्ज को कैसे जस्टिफाइड करेंगे.