पटना: कोरोना संक्रमण जैसे-जैसे अपना पांव पसार रहा है. वैसे-वैसे आम और खास सभी लोग प्रभावित हो रहे हैं. बिहार में मंत्री, विधायक, डीएम, एसपी, बड़ी संख्या में डॉक्टर, पुलिसकर्मी और पत्रकार कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. शनिवार को बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद सीएम हाउस में स्थित तमाम लोगों की कोरोना जांच कराई जा रही है. इसी क्रम में सीएम की भतीजी भी कोरोना संक्रमित पाई गईं हैं.
लोगों की कराई जा रही है जांच
दरअसल, अवधेश नारायण सिंह के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने भी अपनी कोरोना जांच कराई थी. लेकिन जांच में तीनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. इसके बाद, सीएम हाउस, डिप्टी सीएम हाउस और स्पीकर के आवास में तैनात लोगों की जांच कराई जा रही है.
सभापति के संपर्क में आए थे गुलाम गौस
वहीं, जेडीयू के नवनिर्वाचित एमएलसी गुलाम गौस भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही गौस की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव मिली हैं. जानकारी के अनुसार एमएलसी चुनाव के दौरान विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह के संपर्क में गुलाम गौस आए थे. इससे पहले प्राणपुर (कटिहार) से विधायक और वर्तमान में ओबीसी-ईबीसी विभाग के विनोद कुमार सिंह, आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह, पूर्व सांसद पुतुल सिंह और बीजेपी विधायक जीवेश कुमार भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि कई नेता ठीक होकर घर भी लौट चुके हैं.
एक नजर में देखिए अभी तक कोरोना संक्रमित होने वाले वीआईपी की लिस्ट-
1. अवधेश नारायण सिंह, विधान परिषद के कार्यकारी सभापति और इनके परिवार के कई सदस्य भी संक्रमित हैं.
2. रघुवंश प्रसाद सिंह, आरजेडी के वरिष्ठ नेता.
3. विनोद कुमार सिंह, मंत्री और इनके परिवार के कई सदस्य भी संक्रमित हैं.