बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष पर भड़के मंत्री श्रवण कुमार, कहा - तेजस्वी ने जनता की उम्मीदों पर पानी फेर दिया

जदयू मंत्री श्रवण कुमार ने कहा बिहार की जनता तेजस्वी को अब दुबारा मौका नहीं देने वाली नहीं है. अब कोई फायदा होने वाला नहीं है.

श्रवण कुमार और तेजस्वी यादव

By

Published : Aug 23, 2019, 12:21 PM IST

पटनाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बिहार से बाहर लंबे प्रवास के बाद पटना लौटने पर जदयू के वरिष्ठ मंत्री श्रवण कुमार भड़क गए. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता उन्हें बहुत दिन से खोज रही थी. बहुत दिन पर आए हैं तो हम भी स्वागत करते हैं. बिहार की जनता को उनसे बहुत उम्मीद थी. लेकिन जनता की उम्मीदों पर उन्होंने पानी फेर दिया है.

'नहीं मिलेगा दोबारा मौका'
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि एक महीना विधानसभा का सत्र चलता रहा. लेकिन तेजस्वी यादव ने कोई सवाल नहीं पूछा. बिहार में इतनी बड़ी घटना हो गई लोकिन ये गायब रहे. अब आए हैं तो क्या फायदा. बिहार की जनता तेजस्वी यादव को दोबारा मौका नहीं देने वाली है.

बयान देते जदयू के वरिष्ठ मंत्री श्रवण कुमार

लगातार रहे बिहार से बाहर
मालूम हो कि तेजस्वी यादव 2 दिन पहले ही पटना लौटे हैं. हालांकि लौटते ही पटना जंक्शन पर दूध मंडी को तोड़े जाने के खिलाफ धरना पर भी बैठ गए. लेकिन जदयू और बीजेपी के नेता तेजस्वी यादव के गायब रहने पर लगातार तंज कस रहे हैं. लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद से तेजस्वी बिहार से लगातार बाहर थे.

सक्रिय हो गए हैं तेजस्वी
विधानसभा का सत्र भी चला तो केवल 2 दिन पहुंचे वो बी कुछ समय के लिए. इस दौरान सदन में उन्होंने ना तो कोई सवाल किया और न ही सक्रियता दिखाई. उस पर भी लगातार जदयू के लोग सवाल खड़ा करते रहे. यहां तक कि तेजस्वी आरजेडी के सदस्यता अभियान के कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हुए थे और तब पार्टी में कई वरिष्ठ नेताओं ने इस पर नाराजगी भी जताई थी. अब एक बार फिर बिहार लौटने के बाद वो सक्रिय हुए हैं. लेकिन देखना ये है कब तक सक्रिय रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details