बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले नीरज कुमार- बिहार में राजनीति नहीं प्रकृति है चुनौती, जिसे जनता ने स्वीकारा

19 जनवरी को बनाए जा रहे मानव श्रृंखला के खर्चे को लेकर विपक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सवाल खड़े कर रहा है. इसपर सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि सभी दल इस समय वोट की चिंता कर रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री सरकार के उत्तरदायित्व के साथ पर्यावरण की भी चिंता कर रहे हैं.

Patna
मानव श्रृंखला की तैयारी पर बोले मंत्री नीरज कुमार

By

Published : Jan 18, 2020, 3:25 PM IST

पटनाःराज्य में 19 जनवरी को जल जीवन हरियाली को लेकर मानव श्रृंखला बनाई जा रही है. इसको लेकर सियासत तेज हो गई है. विपक्ष लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर इसपर होने वाले खर्च पर भी सवाल खड़े कर रहा है. इसके जवाब में जेडीयू मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि बिहार में 2020 में राजनीतिक चुनौती नहीं है. प्राकृतिक चुनौती है, जिसे जनता ने स्वीकार कर लिया है.

'पर्यावरण की चिंता कर रहे मुख्यमंत्री'
सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम सिर्फ राज्य सरकार का नहीं है. सारे राजनितिक दलों ने बिहार में पर्यावरण की चुनौती को लेकर विधानमंडल में सर्वसम्मती व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि अभी विधानसभा 2020 का चुनाव है. इस समय और दल वोट और गठबंधन की चिंता कर रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री सरकार के उत्तरदायित्व के साथ पर्यावरण की भी चिंता कर रहे हैं.

मानव श्रृंखला की तैयारी पर बोले मंत्री नीरज कुमार

'हर स्तर पर मानव श्रृंखला को सफल बनाने की तैयारी'
हेलीकॉप्टर हायर करने पर विपक्षी दल के नेताओं की ओर से लगाए जा रहे आरोप को लेकर मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि हर स्तर पर मानव श्रृंखला को सफल बनाने की तैयारी की गई है. महिलाएं और बच्चे भी इसमें भाग ले रहे हैं. उनकी सुरक्षा के लिए इस तरह की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस दौरान पूरे कार्यक्रम की मैपिंग भी की जाएगी.

'आमजन में उत्साह'
विपक्ष के आरोप पर जेडीयू मंत्री ने कहा कि विपक्षी दल के विधायक ही सर्वदलीय बैठक में इस पहल की तारीफ कर रहे हैं. उनके विधायक ही उनकी बात नहीं सुन रहे हैं. और जनता ने तो पहले से ही मानव श्रृंखला में शामिल होने का फैसला कर लिया है. इसको लेकर आम जनता में भी काफी उत्साह भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details