बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजप्रताप के ट्वीट पर बोले JDU नेता- 'पता नहीं जी कौन सा नशा करता है'

तेजप्रताप यादव के ट्वीट पर पलटवार करते हुए जेडीयू नेता निखिल मंडल ने कहा है कि पता नहीं जी कौन सा नशा करता है. बता दें तेजप्रताप ने नीतीश कुमार को पलटूराम कहा था. जिस पर जेडीयू नेता का जवाब आया है.

JDU leader nikhil mandal
JDU leader nikhil mandal

By

Published : Jan 23, 2021, 3:22 PM IST

Updated : Jan 23, 2021, 3:28 PM IST

पटना: बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादवने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि 'पलटूराम को 'पलटूराम' कहना भी अपराध के श्रेणी में आएगा..?' उनके इस ट्वीट पर जेडीयू नेता ने पलटवार किया है.

आरजेडा नेता पर चुटकी
विधानसभा चुनाव में मधेपुरा से जेडीयू के उम्मीदवार रहे निखिल मंडल ने तेजप्रताप यादव के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि, 'पता नहीं जी कौन सा नशा करता है...?' बता दें यह गाना इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. इस गाने के सहारे निखिल मंडल ने आरजेडी नेता पर चुटकी ली है.

बता दें वर्ष 2015 में आरजेडी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाले नीतीश कुमार ने कुछ ही साल बाद महागठबंधन से अपनी राह अलग कर ली. इसके बाद से लालू यादव के दोनों बेटे और उनकी पार्टी के नेता नीतीश कुमार के लिए 'पलटूराम' शब्द का इस्तेमाल करते हैं.

ये भी पढ़ें:पटना: नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर CM नीतीश कुमार ने अर्पित की पुष्पांजलि

सोशल मीडिया पर नया फरमान जारी
बता दें बिहार में सोशल मीडिया को लेकर एक नया फरमान जारी हुआ है. सोशल मीडिया पर मंत्री, सांसद, विधायक, अधिकारी और कर्मचारी के साथ किसी अन्य व्यक्ति के खिलाफ अनाप-शनाप टिप्पणी करने पर अब कानूनी कार्रवाई होगी. इसको लेकर भी विवाद बढ़ गया है. वहीं राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है.

Last Updated : Jan 23, 2021, 3:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details