पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से जिस प्रकार से सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला जा रहा है, उसके जवाब में युवा जदयू की टीम ने शेखपुरा के एक स्कूल में तेजस्वी यादव का नामांकन कराया है. बिहार सरकार द्वारा संचालित विद्यालय प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत मध्य विद्यालय में तेजस्वी यादवका नामांकन कराया गया है.
ये भी पढ़ेंः RJD का कल बिहार बंद, तेजस्वी ने कहा- 'हम डरने वाले नहीं, लड़ाई चलती रहेगी'
इस संबंध में युवा जदयू की ओर से प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय शेखपुरा, पटना के नाम एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें लिखा है 'महाशय विशेष आग्रह है कि तेजस्वी यादव, पिता कैदी नंबर 3301 लालू प्रसाद यादव पता 208 कौटिल्य नगर एमपी एमएलए कॉलोनी पटना बिहार में विपक्ष के नेता हैं. उनके मंदबुद्धि /ज्ञान से बिहार में परेशानी होती है.'
जदयू की ओर से जारी वीडियो पत्र में आगे लिखा है 'अभी बिहार सरकार के द्वारा बिहार विद्यालय प्रवेश उत्सव कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसका उद्देश्य सभी बच्चों को स्कूल तक पहुंचाना, ताकि कोई भी शिक्षा से वंचित न रह जाए. आपका विद्यालय बौद्धिक विकास के लिए एक प्रतिष्ठित विद्यालय है. अतः तेजस्वी यादव पिता लालू प्रसाद यादव का बौद्धिक क्षमता को वैज्ञानिक तरीके से माप कर नियम को शिथिल कर नामांकन करने की कृपा करेंगे. राज्य के नागरिक होने के नाते मैं वित्तीय भार सहन करने को सक्षम हूं.'
जदयू की ओर से विद्यालय के प्रधानाध्यापक के नाम जारी पत्र ये भी पढ़ेंः प्रेस कांफ्रेंस कर तेजस्वी ने नीतीश पर साधा निशाना, कहा- 'टपोरी जैसी बात करते हैं CM'
बता दें कि तेजस्वी यादव मंगलवार को सदन में विपक्षी विधायकों के साथ पुलिसिया कार्रवाई से खासे नाराज हैं और सीएम नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर भी हैं. इसी कड़ी में उन्होंने सीएम को काफी भला-बुरा भी कहा है. जिसका एनडीए की ओर से विरोध किया जा रहा है.