बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार चुनाव को लेकर आयोग की चल रही तैयारी, BJP और JDU ने 'वर्चुअल कमान' संभाली

बिहार में सत्तारूढ़ दल बीजेपी और जदयू चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां कर रही हैं. संगठन की मजबूती के लिए डिजिटल माध्यम से बैठकें हो रही हैं.

बिहार की राजनीति
बिहार की राजनीति

By

Published : Jul 21, 2020, 10:19 PM IST

पटना:बिहार चुनाव के मद्देनजर बीजेपी और जदयू ने वर्चुअल रैली के जरिए चुनाव प्रचार में पूरी ताकत लगा रखी है. पिछले दिनों जहां बीजेपी के लिए डिप्टी सीएम सुशील मोदी, प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने बैठक कर वर्चुअल रैलियों की शुरूआत की. वहीं, अब जदयू ऑनलाइन सम्मेलन कर रही है .

बीजेपी और जदयू, दोनों पार्टियों की मंशा साफ है कि बिहार में चुनाव समय पर ही हो. नीतीश कुमार बीजेपी के केंद्रीय नेताओं के साथ संपर्क में भी हैं. प्रधानमंत्री ने भी 2 दिन पहले नीतीश कुमार से बात करते हुए कोरोना और बाढ़ के हालातों का जायजा लिया. सीएम हाउस में कोरोना संक्रमण मिलने के कारण इन गतिविधियों पर असर जरूर पड़ा है. लेकिन सूत्र बता रहे हैं आने वाले कुछ दिनों में सीटों को लेकर भी चर्चा शुरू होगी. इधर चुनाव आयोग ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है.

पटना से अविनाश की रिपोर्ट

चुनाव को लेकर जदयू पूरी तरह तैयार
विधानसभा चुनाव ऐसे तो अक्टूबर-नवंबर में संभावित हैं. लेकिन प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ी है. इसको लेकर विपक्ष चुनाव को टालने की मांग कर रहा है. तो वहीं जदयू नेता पार्टी की तैयारियां पूरी होने की बात कर रहे हैं. महेश्वर हजारी की मानें, तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की रैली को लेकर पार्टी की तैयारी पूरी हो चुकी है. सभी विधानसभाओं में कम से कम 5 हजार कार्यकर्ताओं को जोड़ा जा रहा है.

महेश्वर हजारी, मंत्री, बिहार सरकार

वहीं, जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन पिछले दिनों हुई बैठक पर खुलकर तो कुछ नहीं बता रहे हैं. लेकिन इतना जरूर कह रहे हैं कि केंद्र और राज्य की योजनाओं के साथ-साथ चुनाव पर चर्चा हुई है.

जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन

चुनाव आयोग की तैयारी
इधर चुनाव आयोग ने भी अपनी तरफ से तैयारी करनी शुरू कर दी है. चुनाव को लेकर आयोग भी लगातार बैठक और प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रहा है. इसके लिए पार्टियों से चुनाव प्रचार को लेकर 31 जुलाई तक सुझाव भी मांगा है. बिहार में एक लाख से अधिक बूथ बनाए जाने का फैसला भी हो चुका है. जहां 1000 या 1000 से अधिक वोटर हैं. वहां सहायक बूथ बनाए जाएंगे. आयोग ने सरकार को ऐसे अधिकारियों को जो 3 साल से डटे हुए हैं. उन्हें हटाने का निर्देश भी दिया है.साथ ही चुनाव आयोग के तरफ से पहले किसी मामले में जिन अधिकारियों पर आपत्ति जताई जा चुकी है. उन्हें भी चुनाव कार्य से दूर रखने का निर्देश दिया है. आयोग के तरफ से चुनाव को लेकर जो भी जरूरी फैसले हैं सारे लिए जा रहे हैं.

महेश्वर हजारी, मंत्री, बिहार सरकार

कोरोना मामले पर बीजेपी-जदयू
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ऐसे बीजेपी और जदयू आने वाले 15 अगस्त तक कोरोना की स्थिति देखना चाहती है. यदि कोना नियंत्रण में रहा और मामले कम हुए तो चुनाव होना तय माना जा सकता है. जदयू सूत्रों की मानें, तो चुनाव को लेकर गतिविधियां आने वाले कुछ दिनों में तेज हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details