बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू की जीवन यात्रा पर जेडीयू ने जारी की वेबसाइट, फुलवरिया से होटवार यात्रा की दिखाई गई एक झलक

जेडीयू ने 'गोपालगंज टू रायसीना' किताब की तर्ज पर 'फुलवरिया से होटवार जेल' पर वेबसाइट जारी किया है. इसमें लालू यादव की उन बातों को दिखाया गया, जिनसे उनके राजनैतिक जीवन पर काला धब्बा लगा था.

लालू
लालू

By

Published : Nov 2, 2020, 12:39 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी कड़ी में दूसरे चरण के चुनाव से एक दिन पहले जेडीयू ने लालू यादव पर बड़ा हमला किया है. जेडीयू ने एक वेबसाइट लांच कर आरजेडी सुप्रीमो पर आरोप भी लगाया है.

दरअसल, वेबसाइट में लालू यादव के गांव फुलवरिया से लेकर होटवार जेल की यात्रा को विस्तार से बताया गया है. मंत्री नीरज कुमार और जेडीयू नेता अजय आलोक ने वेबसाइट को लांच किया है. इसमें लालू यादव की उन बातों को दिखाया गया है, जिनसे उनके राजनैतिक जीवन पर काला धब्बा लगा था.

देखें पूरी रिपोर्ट

मंत्री नीरज कुमार ने किया लांच
जेडीयू चुनाव के मद्देनजर लालू के परिवार की सच्चाई भी वेबसाइट के जरिये लोगों के सामने रखी गई. fulwariyatohotwar.com पर क्लिक करके इस वेबसाइट पर लोग जा सकते हैं. इस बेवसाइट का नाम फुलवरिया से होटवार रखा गया है. ये उसी तर्ज में रखा गया है जैसे लालू यादव की किताब गोपालगंज टू रायसीना थी. लालू यादव के फुलवरिया का शुरुआती जीवन, फिर उनका राजनीति में प्रवेश, राजनीति में रहते घोटाले, परिवार को बढ़ावा, चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध और अंत मे रांची के होटवार में जाना, ये सभी जानकारी इस वेबसाइट में उपलब्ध है.

चुनाव आयोग से मिलेगा जेडीयू का प्रतिनिधिमंडल
इससे पहले जेडीयू ने लालू यादव के दोनों पुत्रों पर जमीन अपने नाम लिखवाने और उसकी जानकारी चुनाव आयोग के शपथपत्र में नहीं देने का आरोप लगाया था. आरोप लगाया गया था कि तेजस्वी यादव ने अपना नाम बदलकर जो जमीन अपने नाम लिखवाई है. उसकी जानकारी चुनाव आयोग के शपथ पत्र में क्यों नहीं दी. इसको लेकर जेडीयू का एक प्रतिनिधिमंडल आज चुनाव आयोग से मिलकर इसकी शिकायत भी करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details