बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU कार्यालय में सीएम का जोरदार स्वागत, कार्यकर्ताओं ने लगाये नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे

रविशंकर प्रसाद ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद कहा कि नीतीश कुमार ने मेरी जीत में बड़ी भूमिका निभाई है. इसलिये मैं उन्हें धन्यवाद कहने आया हूं.

नीतीश कुमार(फाइल फोटो)

By

Published : May 24, 2019, 1:57 PM IST

पटना: बिहार में एनडीए की बड़ी जीत के बाद सीएम नीतीश कुमार जदयू कार्यालय पहुंचे. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने सीएम का जोरदार स्वागत किया. समर्थकों ने नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाये. कार्यकर्ताओं और नेताओं ने सीएम को माला पहनाकर और बुके देकर इस बड़ी जीत की बधाई दी. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी नीतीश कुमार से मुलाकात करने जदयू कार्यालय पहुंचे.

जदयू कार्यालय में नीतीश कुमार का स्वागत

रविशंकर प्रसाद ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद कहा कि नीतीश कुमार ने मेरी जीत में बड़ी भूमिका निभाई है. इसलिये मैं उन्हें धन्यवाद कहने आया हूं. लोकसभा चुनाव जीते हुये कई उम्मीदवारों ने जेडीयू कार्यालय पहुंचकर सीएम से मुलाकात की. पटना साहिब से विजित प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के अलावा पाटलिपुत्र से बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव, जहानाबाद से जदयू के टिकट पर चुनाव जीते चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी सहित कई नेता जेडीयू दफ्तर पहुंचे और सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की.

महागठबंधन सिर्फ एक सीट जीती

CM ने सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को जीत की बधाई दी. इस दौरान कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों में बिहार सहित पूरे देश में एनडीए ने बंपर जीत दर्ज की है. 542 सीटों पर हुए मतगणना में एनडीए ने 348 सीटें हासिल कर पूर्ण बहुमत प्राप्त कर लिया है. वहीं बिहार में महागठबंधन को सिर्फ किशनगंज की सीट से संतोष करना पड़ा और ये सीट भी कांग्रेस के खाते में गई है. पार्टी बनने के बाद से ऐसा पहली बार हुआ कि राजद एक भी सीट नहीं जीत सकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details